मैरटोला में अधेड़ महिला की हत्या
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पसला के मैरटोला में विगत रात एक 40 वर्षीय महिला की मारपीट से आई चोट के कारण मौत हो गई घटना की जानकारी बुधवार की दोपहर सरपंच पति को मिलने पर कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दर्ज कराए जाने पर कोतवाली पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक,एफ,एस,एल,विशेषज्ञ, एसडीओपी अनूपपुर मौके में पहुंचकर निरीक्षण कर कार्यवाही प्रारंभ की है,प्रारंभिक तौर पर महिला की मौत एवं आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
घटना के संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ग्राम पसला के मैरटोला निवासी बबुला कोल की 40 वर्षीय पत्नी चंपाबाई जो मंगलवार की रात पति-पत्नी दोनों घर से गांव में स्थित एक दुकान में जाकर वापस लौटे जिसमें पति आगे चला गया पत्नी के घर ना पहुंचने पर वह वापस लौटा तो पत्नी गंभीर मारपीट से आई गंभीर चोट के कारण स्थल पर मृत पड़ी रही जिसके पति अड़ोस -पड़ोस के लोगों को बताने बाद मृतिका के शव के साथ रहा बुधवार की दोपहर घटना की जानकारी पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच पति रोहित सिंह को गांव की ललन राठौर द्वारा बताए जाने पर कोतवाली थाना अनूपपुर में घटना की सूचना दी गई सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अजीत सिंह पवांर, एफएसएल विशेषज्ञ शहडोल, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल,कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह टेकाम,उपनिरीक्षक पी,एस,बघेल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतिका के शव का पंचनामा कर पति एवं आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की मृतिका के शव को पी,एम, के लिए शव वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया घटना की जानकारी पर मृतिका के मायके पक्ष से मां,बहन,भाई भी स्थल पर पहुंचे प्रारंभिक तौर पर हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है जिसके पता लगाने के लिए पुलिस लगी हुई है मृतिका के सिर,माथा,पेट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान पाए गए हैं ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर