पवित्र नगरी अमरकंटक के संतों को शाल व श्रीफल के साथ आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण , आध्यात्मिक समागम में करेंगे सहभागिता publicpravakta.com


पवित्र नगरी अमरकंटक के संतों को शाल व श्रीफल के साथ आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण , आध्यात्मिक समागम में करेंगे सहभागिता  


यूपी व एमपी के मुख्यमंत्री भी इस समारोह के बनेंगे साक्षी  


अमरकंटक - श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक :- कटनी शहर के विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ़ में 12 से 16 जून 2023 "हरिहर तीर्थ" सेवा न्यास चरण सेवक पं. संजय सत्येंद्र पाठक के सानिध्य में दिव्‍य सनातनी आयोजनों के साथ होगा श्री हरिहर तीर्थ निर्माण संकल्‍प का भूमि पूजन ।


देश के ज्ञानी मर्मज्ञ संतों के साथ मिलेगा विशिष्टजनों का सानिध्य 


मध्य प्रदेश के कटनी शहर के विधानसभा क्षेत्र के विजयराघवगढ़ में हरिहर तीर्थ  विकसित होने जा रहा है । इस अवसर पर पूरे विश्व भर के प्रख्यात संतों का विशाल समागम होगा और आध्यात्मिक परिचर्चा होगी । इस आध्यात्मिक परिचर्चा में पवित्र नगरी एवं नर्मदा जी की उद्गम स्थली अमरकंटक के सभी प्रमुख आश्रमों के संतो को शाल व श्रीफल के साथ निमंत्रण मिला है जिसमें श्री कल्याण सेवा आश्रम , श्री मार्कंडेय आश्रम , श्री मृत्युंजय आश्रम , शांति कुटी आश्रम , परमहंस धारकुंडी आश्रम , गीता स्वाध्याय आश्रम व अन्य अमरकंटक के आश्रमों में इस महान आयोजन के लिए सहृदय निमंत्रण दिया गया है जिसमें अधिक से अधिक विद्वान संतों की सहभागिता होगी । 


अमरकंटक के मंदिरों और आश्रमों के महंत व संत प्रतिभाग करने के लिए जाएंगे । इसके लिए इस अध्यात्मिक सम्मेलन के संयोजक विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के सुपुत्र यश पाठक ने अमरकंटक आकर सभी संतो को आमंत्रण पत्र के साथ पीले चावल देकर महासम्मेलन में प्रतिभाग करने का न्योता दिया है । विद्वान जनों का  कहना है कि

हिंदू धर्म में विष्णु (हरि) और शिव (हर) का सम्मिलित रूप "हरिहर" कहलाता है । इनको शंकरनारायण और शिवकेशव भी कहते हैं । विष्णु व शिव दोनों का सम्मिलित रूप होने के कारण हरिहर वैष्णव और शैव दोनों के लिये पूज्य हैं । उक्त जानकारी विजयराघवगढ़ कटनी के विधायक पंडित संजय सत्येंद्र पाठक के पुत्र यश पाठक ने दी । श्री पाठक ने बताया कि विजयराघवगढ़ की ऐतिहासिक व मां शारदा की पावन धरा के समीप भव्य विहंगावलोकन कराते राजा पहाड़ के नाम से प्रचलित महानदी और कटनी नदी के संगम के रूप में पावन प्रयाग जैसी महत्ता लिए क्षेत्र में वृहद हरिहर तीर्थ निर्माण का संकल्प माता, पिता, गुरुवर और क्षेत्र के जन-जन के आशीर्वाद से लिया गया है। हरिहर शब्द ही अपने आप मे सृष्टि के पालनहार व उसके गतिमान होने की प्रेरणा देता है। देवतुल्य संतों की अनुमति से हरिहर तीर्थ क्षेत्र में 108 फीट की समूचे विश्व की सबसे ऊंची गगनचुंबी भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना के साथ भव्य तीर्थ श्री रामजन्म भूमि का रूप लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का अलौकिक मंदिर, पालनहार भगवान शिव की आकर्षक प्रतिमा, द्वारपयुग का बोध कराती भगवान  कृष्ण की ग्वाल बाल के साथ प्रतिमा सहित भक्त माता सबरी, राजा निषादराज की जीवंत रूप लिए प्रतिमाओं के साथ सतयुग से कलयुग तक सत्य सनातन दर्शन का सुंदर वर्णन लिए एक दिव्य स्थल के निर्माण की कल्पना को साकार करने 12 जून से निरंतर एक सप्ताह तक संतों के सानिध्य का लाभ सभी को सौभाग्य के रूप में प्राप्त होगा। इस विशाल व दुर्लभ हरिहर तीर्थ का भूमि पूजन समारोह देश के विख्यात संत जनों जगतगुरु रामभद्राचार्य, स्वामीअवधेशानंद गिरी की सौभाग्यशाली उपस्थित में किया जाएगा। इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की भी आने की संभावना जताई जा रही एवं  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , प्रोफेसर गिरीश त्रिपाठी भी साक्षी बनेंगे । शुभ मुहूर्त में इस भूमि पूजन समारोह में आप सभी की उपस्थिति इस महासंकल्प को गतिमान बनाएगी। इस अवसर पर संतश्रेष्ठ रामभद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से सभी श्रद्धालु श्री रामकथा का श्रवण करेंगे। पांच दिवसीय रामकथा की सुंदर तिथियों के मध्य हमे सानिध्यता मिलेगी दीदी साध्वी ऋतंबरा की । महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी, जितेंन्द्रानंद सरस्वती, राजेश्वरानंद आदि विद्वान संतो का आशीर्वाद मि‍लेगा। संत जनों के शुभाशीष अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी का आतिथ्य भी प्राप्त होगा।इस मौके पर सत्य सनातन सांस्कृतिक धर्मसभा के रूप में 13-14 जून को संतों के मध्य विमर्श शास्त्रार्थ भी आयोजित होगा, जिसका संचालन प्रख्यात ओजपूर्ण वक्ता एवं फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा करेंगे ।सिद्धार्थ तिवारी , अनुराग तिवारी , भवानी राजा मिश्रा , सत्यम मिश्रा , राज तिवारी , राज त्रिपाठी , अंकित तिवारी , अभय पाठक , मनोज राय , संतोष उपाध्याय अमरकंटक में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget