सामतपुर में मिला वृद्ध का शव,पुलिस मामले की जांच में जुटी publicpravakta.com


सामतपुर में मिला वृद्ध का शव,पुलिस मामले की जांच में जुटी 


अनूपपुर :- नगर के सामतपुर तालाब के पास चचाई रोड के किनारे झाड़ियों के बीच एक 64 वर्षीय वृद्ध का शव नाला की सफाई दौरान दिखने से पार्षद की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव बरामद किया,मृतक की पहचान वार्ड नंबर 2 निवासी मैकूलाल पिता छंगूलाल जाटव के रूप में हुई है मृतक वृद्ध की मृत्यु के कारणों की जानकारी के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है,मृतक एवं घटनास्थल पर एफ,एस,एल,शहडोल की टीम से परीक्षण कराया गया वहीं जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने की कार्यवाही की जा रही है।

घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 2 मॉडल स्कूल के पास अनूपपुर के निवासी 64 वर्षीय मैकूलाल जाटव पिता छंगूलाल जाटव जो बुधवार को घर से निकले थे जिनकी तबीयत ठीक नहीं रही विगत बुधवार की शाम-रात को घर नहीं पहुंचे गुरुवार की सुबह 9 बजे के लगभग नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद गणेश रौतेल पिता स्व,रामदास रौतेल जो नगरपालिका की जेसीबी से सामतपुर तालाब के पास चचाई रोड के किनारे नाला की सफाई हेतु जेसीबी से सफाई का कार्य कर रहे थे इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति मृत स्थिति में औंधे मुंह पड़े दिखने पर कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दी गई जिस पर कोतवाली थाना निरीक्षक अमर वर्मा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया पूछताछ पर मृतक की पहचान मैकूलाल जाटव के रूप में हो सकी जो बुधवार को घर से निकले रहे है, मृतक के चेहरा से खून निकाल कर जमा हुआ रहा है जिससे प्रारंभिक रूप से झाड़ियों में फंस कर गिर जाने या किसी अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है प्रारंभिक जांच दौरान मृतक की मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने पर पुलिस द्वारा एफ,एस,एल,विशेषज्ञ को शहडोल से बुलाकर घटनास्थल एवं मृतक के शव का परीक्षण करा कर जांच की जा रही है।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget