शहडोल :- श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा इस्कॉन सेंटर शहडोल द्वारा यात्रा का शुभारंभ 20 जून को इस्कॉन शहडोल सेंटर से किया गया। यात्रा का शुभारंभ कमिश्नर राजीव शर्मा एवं एडीजीपी डी.सी. सागर के द्वारा किया गया। यात्रा शिव तिराहा घरौला मोहल्ला से होते हुए सूर्या होटल, गांधी चौक, जय स्तंभ चौक, बाणगंगा तिराहा, नया बस स्टैंड, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, लल्लू सिंह चौक, बुढार चौक, सिंहपुर रोड, लगन पैलेस से होते हुए मिलन समिति काली बाड़ी में २०/०६/२०२३ को परम पूज्यनीय श्री प्राणेश्वर प्रभु ( इस्कॉन मध्यप्रदेश रीजनल सेक्रेटरी) के सानिध्य में पूर्ण हुई। जहां 7 दिन विश्राम करने के बाद भगवान श्री श्री जगन्नाथ बुधवार 28 जून को अपने घर लौटेंगे।
इस दौरान प्रत्येक दिन मंगल आरती सुबह 5 बजे, श्रृंगार आरती सुबह 8 बजे, भोग आरती दोपहर 12:30 बजे, कीर्तन शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक, संध्या आरती शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक की गई। साथ ही प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक भंडारा प्रसाद का भी वितरण किया गया।
इसके साथ साथ प्रत्येक दिन श्री जगन्नाथ कथा प्रवचन का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिवस प्रवचन श्री जगन्नाथ कथा माधव प्रभु राउ मध्यप्रदेश, द्वितीय दिवस प्रवचन दामोदर सखा दास रीवा मध्यप्रदेश, तृतीय दिवस भाग्य गोविंद दास पन्ना मध्यप्रदेश, चतुर्थ दिवस नरोत्तम सेवक दास शहडोल मध्यप्रदेश, पंचम दिवस ब्रह्म कुमार दास बेढ़न मध्यप्रदेश, षष्टम दिवस उपानंद बलराम दास एवं सप्तम दिवस नरोत्तम सेवक दास शहडोल मध्यप्रदेश के द्वारा किया गया।
बुधवार 28/06/2023 को मिलन समिति काली बाड़ी से इस्कॉन सेंटर शहडोल के लिए रथ यात्रा की वापसी की जाएगी साथ ही सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक भंडारा का आयोजन मिलन समिति कालीबाड़ी में किया गया है इस दौरान प्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी को 56 भोग प्रसाद भी चढ़ाया जाएगा।