आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
अनूपपुर :- जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पौड़ी अंतर्गत ग्राम किरगाही मैं आज दिनांक 22-6- 2023 को दोपहर लगभग 2:00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक नवयुवक एवं दो बच्चों की जान चली गई। नव युवक दीपक चंद्रवंशी पिता केशा चंद्रवंशी उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम बहपुर जो अपने गांव से किरगाही सब्जी लेने गया था उसकी मौत हो गई वही सब्जी के खेत में मंसाराम यादव उम्र 60 वर्षऔर उनकी पत्नी कौशल्या बाई उम्र 55 वर्ष झोपड़ी में अपने पांच नातियों के साथ थे नाती तेज प्रताप पिता शिव प्रसाद यादव उम्र 12 वर्ष एवं नातिन खेम वती पिता सुखदेव यादव जिनकी उम्र लगभग 11 वर्ष सभी निवासी ग्राम किरगाही की मृत्यु घटनास्थल पर अकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई दादा मंसाराम एवं उनकी पत्नी एवं उनके नाती कुबेर प्रसाद पिता मैकू प्रसाद यादव उम्र 13 वर्ष तारावती पिता झामलाल उम्र 9 वर्ष जान वती पिता सुखदेव यादव उम्र 9 वर्ष को गंभीर हालत में राजेंद्रग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।