रात भर चहल कदमी करने बाद 5 हाथियों का दल पहुंचा छ,ग,के चिकनीगुम्मा,रात में दो घरों को बनाया निशाना publicpravakta.com


रात भर चहल कदमी करने बाद 5 हाथियों का दल पहुंचा छ,ग,के चिकनीगुम्मा,रात में दो घरों को बनाया निशाना


अनूपपुर :- गुरुवार की सुबह छ,ग,राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र से म,प्र,के अनूपपुर वनमंडल अंतर्गत वन परीक्षेत्र जैतहरी के बीट वेंकटनगर के रानीतालाब जंगल में पांच दतैल हाथियों के समूह ने पूरे दिन जंगल में बिताने बाद देर शाम कदमसरा गांव में गांव एवं जंगल के बीच स्थित दो घरों को निशाना बनाते हुए अपना पेट भरने बाद रात भर चलते हुए छ,ग,राज्य के वन परीक्षेत्र मरवाही अंतर्गत मेढुका के चिकनीगुम्मा जंगल के नाला में शुक्रवार के दिन डेरा जमाए हुए हैं हाथियों के विचरण की जानकारी पर डीएफओ अनूपपुर के साथ वन अमला एवं पुलिस का अमला पूरी रात हाथियों के निगरानी में लगा हुआ रहा है।

ज्ञातव्य है कि 5  हाथियों का समूह गुरुवार कि सुबह छ,ग,राज्य की सीमा पार करते हुए वन परीक्षित जैतहरी के वेंकटनगर बीट अंतर्गत रानीतालाब के ऊपर स्थित जंगल में पूरे दिन लेटे,बैठे,खड़े होकर बिताने बाद देर शाम बांध में पानी पीने बाद अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग को पार कर कदमसरा गांव में पहुंचे जहां धन सिंह पिता बिरजू सिंह,कुंज बिहारी सिंह के बाड़ी,करमसेन सिंह पिता केमला सिंह की बाड़ी में लगे केला,कटहल के फलों को अपना आहार बनाते हुए राजकमल पिता जय सिंह गोड के घर की दीवाल घर के पीछे तथा सामने का हिस्सा तोड़ते हुए घर के अंदर रखें धान को अपना आहार बनाया इस बीच सुधार पिता जय सिंह गोड के कच्चे मकान जिसके अंदर धान रखने का कुठला रहा है की दीवाल तोड़ते हुए कुठला में रखें धान को अपना आहार बनाते हुए सीमा में लगे मरवाही वन परिक्षेत्र के टगिया महुआ झिरनापोड़ी होते हुए देर रात छत्तीसगढ़ राज्य के ही पडखुरी, भसखुरा से वेंकटनगर-गौरेला मुख्य मार्ग को पार करते हुए भसखुरा में रेलवे लाइन के किनारे होकर मरवाही वन परिक्षेत्र के बीट मेढुका के चिकनीगुम्मा जंगल के नाला कक्ष क्र,1951 में शुक्रवार की सुबह से आराम कर रहे हैं,हाथियों के विचरण की सूचना पर अनूपपुर वन मंडला अधिकारी एस,के,प्रजापति,एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजलि द्विवेदी सीईओ जनपद पंचायत जैतहरी बी,एम,मिश्रा जैतहरी थाना एवं वेंकटनगर का पुलिस दल वन परीक्षेत्र जैतहरी के वन परीक्षेत्र अधिकारी विवेक मिश्रा सभी परीक्षेत्र सहायक के साथ वन अमला,पर्यावरणविद संजय पयासी, वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल,ग्राम पंचायत कदमसरा सरपंच दिव्यांशु सिंह पूरे समय उपस्थित रहे इसके पूर्व वन विभाग के द्वारा हाथी विचरण के संभावित क्षेत्रों में मुनादी कराकर आम जनों को सतर्कता बरतने की अपील की गई रही जिससे किसी भी तरह की जनहानि-जन घायल की स्थिति निर्मित नहीं हो सकी,वन विभाग एवं जिला प्रशासन के अमले ने ग्रामीणों के घरों में हाथियों के द्वारा तोड़-फोड़ एवं नुकसान का आंकलन कर क्षतिपूर्ति राशि हेतु प्रकरण तैयार किया जा रहा है, हाथियों का समूह पूरी रात चलने बाद वन क्षेत्र मरवाही के मेढुका बीट अंतर्गत चिकनीगुम्मा के कक्ष क्रमांक पी,एफ,1951 के नाले में डेरा जमाए हुए हैं जो मध्य प्रदेश की सीमा के नजदीक बीट पौड़ी के कपरिया गांव से लगे होने के कारण वन विभाग का अमला निगरानी कर रहा है ।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget