3 वर्ष के बच्चे को खेलते समय कोबरा सांप ने डसा,डॉक्टर कर रहे हैं उपचार
अनूपपुर :- जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भोलगढ़ में शनिवार की शाम घर के पास खेल रहे 3 वर्षीय बालक को कोबरा सांप ने पैर में डस लिया जिसे उपचार हेतु परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है , जिसका डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है जिसकी हालत अब खतरे से बाहर होना बताया गया है ।
बच्चे के पिता गोरेलाल पटेल ने बताया कि शनिवार की शाम 6:00 बजे के लगभग उनका 3 वर्षीय बेटा संस्कार पटेल घर के सामने खेल रहा था तभी नाली के पास जहरीले सांप ने पंजे के पास काट लिया जिसके बाद बच्चा जोर से चिल्लाने लगा उसके बाद हमलोग उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराए है । जहां बच्चों के डॉक्टर संजय सिंह द्वारा उपचार किया जा रहा है उपचार दौरान बच्चे को खतरे से बाहर होना बताया गया है ।
बच्चे को काटने के बाद घर के अंदर घुसे 3 फीट के लगभग लंबे कोबरा नाग को अड़ोस-पड़ोस के लोगों ने पकड़कर बड़े डिब्बे में बंद कर रख लिया जिससे रविवार देर शाम जंगल में स्वतंत्र वितरण हेतु छोड़ा गया है सांप काटने से पीड़ित बच्चे के उपचार के संबंध में जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल को बताए जाने पर उनके द्वारा पिता एवं उपचार कर रहे चिकित्सक से बच्चे के स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की गई तथा अत्यंत जहरीले कोबरा साप को जंगल में छोड़ा गया।