महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस पूरे प्रदेश में 24 जून को मनावे-- आदिवासी महासभा publicpravakta.com


महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस पूरे प्रदेश में 24 जून को मनावे-- आदिवासी महासभा


अनूपपुर  :- गोंडवाना साम्राज्य गढ़ा मंडला की महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस 24 जून को पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय आदिवासी महासभा द्वारा मनाया जावेगा इस आशय की प्रेस विज्ञप्ति अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के प्रांतीय सचिव समर शाह सिंह  द्वारा जारी कर बताया गया है. 

           हमारे पूरे देश में जगह जगह अकबर बादशाह का राज्य स्थापित हो गया था उस समय गढ़ मंडला की महारानी दुर्गावती का राज्य स्वतंत्र रूप से राज्य कर रहा था यह सब मुगल बादशाह को मंजूर नहीं था तब उन्होंने अपनी सेना भेजकर रानी दुर्गावती के राज्य को अपने राज्य में मिलाना चाहा परंतु रानी दुर्गावती ने अपने बहादुर साथियों के साथ अपने प्राण की परवाह न करते हुए अंतिम दम तक लड़ा अंत में जबलपुर के पास स्थित नरई नाले में बाढ़ के कारण अपने हाथी को बाढ़ से निकलने में असमर्थ पाकर 24 जून को मुगल सेना से चारों तरफ से घिर जाने के कारण अपने आप को कटार मारकर अपने प्राणों की आहुति दे दी.

            ऐसी वीर रानी के याद में पूरे प्रदेश के आदिवासी समाज के लोग उनकी वीरता से प्रेरणा लेकर 24 जून को महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाने का आव्हान अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के   प्रांतीय सचिव समर शाह सिंह प्रांतीय अध्यक्ष डॉ व्ही पी कोल् उप प्रांत अध्यक्ष डीडी वासनिक प्रांतीय महासचिव सुखलाल गोरे ने प्रदेश की आम जनता से की है। इस लड़ाई की यह विशेषता रही कि इस संग्राम में आदिवासी वीरों के साथ राज्य की गैर आदिवासी जनता भी अपने राज्य की सुरक्षा के लिए मरते दम तक लड़ते रहे अंत में गोंडवाना साम्राज्य का अंत हुआ और मुगलों ने इस भूभाग पर कब्जा कर लिया आज भी हर वर्ष नरई नाले के पास रानी दुर्गावती के समाधि स्थल पर एकत्रित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाते हैं।

           इसी तारतम्य में ग्राम छुलहा अनूपपुर  में गोंडवाना गढ़ा मंडला की महारानी दुर्गावती के प्रतिमा स्थल के समक्ष महा रानी दुर्गावती बलिदान दिवस मना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जावेगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या में आम जनता से उपस्थित होने की अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget