रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष 2 की मौत , दो घायल publicpravakta.com


रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष 2 की मौत , दो घायल


सड़क में शव रख आरोपितो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर लगाया जाम


अनूपपुर :-  जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 जून मंगलवार की सुबह बरबसपुर गांव में दो परिवार में जमीनी विवाद को लेकर झड़प में एक ही परिवार के 2 महिलाओं (सांस-बहु) की हत्या कर दी गई वहीं घर के दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हो जिन्हें कोतमा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रहीं हैं। वहीं गुस्सायें ग्रामीणों एवं परिवार जनों ने दोनो शवों को सड़क पर रख कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है ।


                          प्राप्त जानकारी के अनुसार भालूमाड़ा थाना अंतर्गत बरबसपुर गांव में जमीन में रास्ता ना देने के कारण चल रहे पारिवारिक विवाद पर आरोपित के परिवार ने अपने ही घर के सामने धारदर हथियार से  56 वर्षीय तिहारा बाई, व 36 वर्षीय जानकी बाई की हत्या कर दी। वहीं घटना में दो भाई विजय और नरेश प्रजापति घायल  हो गयें, जिन्हें कोतमा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। परिवार जनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख स्टेट हाईवे में चक्का जाम कर दिया हैं। ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा हैं कि जबतक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जायेंगा तब तक सड़क से शव को नहीं उठाने दिया जायेंगा। खबर की पुष्टि अनुविभागिय अधिकारी पुलिस कीर्ति बघेल ने की हैं।घटना के पूर्व इस विवाद की शिकायत भालूमाडा पुलिस से की गई थी किन्तु पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget