टाइगर स्ट्राइक फ़ोर्स व वन परिक्षेत्र डिंडौरी की टीम ने 2 जगह की कार्यवाही अनूपपुर और डिंडौरी जिले से 4 - 4 आरोपित गिरफ्तार, आरोपितों में दो उपसरपंच, एक सरपंच पति और एक जन शिक्षक publicpravakta.Com


टाइगर स्ट्राइक फ़ोर्स व वन परिक्षेत्र डिंडौरी की टीम ने  2 जगह की कार्यवाही


अनूपपुर और डिंडौरी जिले से 4 - 4 आरोपित गिरफ्तार, आरोपितों में दो उपसरपंच, एक सरपंच पति और एक जन शिक्षक शामिल 


वन विभाग ने अब तक सार्वजनिक नहीं किया आरोपितों के नाम


अनूपपुर/डिंडौरी :- टाइगर स्ट्राइक फ़ोर्स व वन परिक्षेत्र डिंडौरी की दो जगह संयुक्त कार्रवाई में 8 वन्य प्राणियों के खाल तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। जानकारी में बताया गया कि चार आरोपित अनूपपुर जिले के है, जबकि चार डिंडौरी जिले के बताए जा रहे हैं। वन विभाग द्वारा अब तक आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। बताया गया कि गिरफ्तार आरोपितों में दो उपसरपंच, एक सरपंच पति और एक जन शिक्षक का नाम भी शामिल है। छापामार कार्रवाई दो अलग-अलग स्थानों पर की गई। टीम को तेंदुए और बाघ की खाल मिलने की जानकारी बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो टीम 2 दिनों से डिंडौरी और अनूपपुर जिले में डेरा जमाए हुई थी। आरोपितो से भी पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक ही दिन में 2 बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। मुखबिर की सूचना पर ग्राम चंदनघाट की चारों तरफ से घेराबंदी कर 4 आरोपियों को तेंदुआ के खाल के साथ गिरफ़्तार किया गया है। 4 आरोपित जिला अनूपपुर थाना बेनिबारी के हैं। उनके पास से 2 नग मोटर साइकिल जब्त की गई है। यहां से कार्यवाही के तत्काल बाद वन अमले ने डिंडौरी जिले के नेवसा टिकरी पिपरी रोड पर घेरा बंदी कर बाघ के खाल के साथ 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया।ये आरोपित डिंडौरी जिले के है। टीएसफ़ जबलपुर द्वारा दोनों मामले वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। खाल तस्करी में जनप्रतिनिधियों और एक शिक्षक के गिरफ्तार होने की सूचना से विभाग में भी हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। जनप्रतिनिधियों का तस्करी में शामिल होना कई सवाल खड़े कर रहा है ।वन विभाग द्वारा अब तक मामले की जानकारी स्पष्ट तौर पर सार्वजनिक नहीं की गई है। इस मामले में भी आरोप-प्रत्यारोप के दौर चल रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget