भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ी बसंतपुर में बन रही 15 लाख की पुलिया
अनुपपुर :- आदिवासी बाहुल्य जिला है जहां मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के रोजगार के लिए अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं इसके बावजूद भी अनुपपुर जिले की अनेकों ग्राम पंचायत में उच्च अधिकारियों की सांठगांठ के चलते जमकर भ्रष्टाचार मचा हुआ है ? हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की जो वर्तमान में अनियमितताओं और घटिया निर्माण कार्य को लेकर सुर्खियों पर है दूसरी ओर तकनीकी अमले की संलिप्तता जनपद स्तर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर में पुलिया निर्माण कार्य में नियम को ताक में रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें सरपंच सचिव व इंजीनियर की मनमानी के चलते खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है ? पंचायत में शासन के नियम निर्देश की धज्जियां उड़ाई जा रही है पर मजाल है कि जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के उच्चाधिकारियों और तकनीकी अमले की आंखों में दिखाई दे। ग्राम पंचायत बसंतपुर में ड्सरा नाला पर बन रहे पुलिया का निर्माण कार्य घटिया होने के बाद भी अधिकारियों के चुप होने की वजह यह है कि अपनी जेब मोटी करने के फिराक में मुंह पर पट्टी लगाकर बैठे हैं? वहीं दूसरी ओर तकनीकी अमला आंखों में पट्टी बांध कर बैठा है।
इसके अलावा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बसनपुर में हो रहे पुलिया में 8 mm लोहे की सरिया के सहारे घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाना लाजिमी है। अनेक बेकार कार्यों में जहां नाले का कोई पता ही दोनों तरफ खेत दिखाई दे रहा और विभागीय अमला कमीसन के चक्कर मे मनमानी पूर्वक कार्य का सेंगसन कर दिया है ? इसके अलावा उच्चाधिकारियों के संरक्षण के चलते ग्राम पंचायत कर्मियों के हौसले बुलंद होने के चलते खुलेआम घटिया सामग्री के निर्माण में मिट्टी वाली रेत एवं घटिया मटेरियल उपयोग कर निमार्णाधीन पुलिया में शासकीय राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। लेकिन सरपंच, सचिव और इंजीनियर साहब हमेशा से ही विवादों में घिरे रहे हैं ? सांठगांठ के चलते शासन और जनता के पैसा का जमकर दूरूपयोग किया जाता है हम बात सरपंच की तो पूर्व में भी सरपँच पद पर रहते हुए भी न जाने कितने कार्यो का फर्जी तरीके से राशि आहरण की गई वर्तमान में भी सरपंच पद पर होने के बाद मनरेगा योजना अंतर गत डुबसरा नाला बन रही पुलिया में भृष्टाचार किया जा रहा व सचिव व इंजीनियर साहब की पुलिया निर्माड में घटिया मटेरियल लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे इससे साफ जाहिर हो रहा कि सरपँच से लेकर जनपद पंचायत के आला अधिकारियों तक एक मोटी रकम पहुचती होगी ? तभी तो ग्राम पंचायत के सरपँच सचिव के हौसले इतने बुलंद है की खुले आम घटिया निर्माण किये जा रहे न कोई देखने वाला न कोई कहने वाला जिससे ग्राम पंचायत बसंतपुर का विकाश कोसो दूर ग्रामीण शिकायत कर भी तो किस्से महज शिकायत तो कचरे की ढेर में फेंक कर उन शिकायत से अछि खाशी मोटी रकम वसूल की जाती है जैसे मानो शिकायत पत्र नही ब्लेंक चेक मिल गया हो ।