सकोला राधा कृष्ण मंदिर में 1 माह चलने वाला जाप मंत्र इस बार 1 वर्ष तक चलेगा
जमुना कोतमा :- श्री राधा कृष्ण मंदिर सकोला में 1 वर्ष निरंतर राधेश्याम सीताराम का जाप चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार 40 सालों से दिसंबर माह में 1 महीना चलने वाला यह जाप मंत्र इस बार 1 साल के लिए चलाया जा रहा है जिसमें बड़े बुजुर्ग महिलाएं एवं बच्चे बारी बारी मंदिर परिसर में जाकर राधेश्याम सीताराम का जाप कर रहे हैं सकोला और आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल बना है राधे कृष्ण मंदिर में भक्तजनों का भारी भीड़ रोजाना रहता है ज्ञात हो कि भगवान श्री राधे कृष्ण की असीम कृपा से गांव के ग्रामीण जनों में सदा राधे रानी का आशीर्वाद बनी रहती है समाज सेवा से जुड़े राजेंद्र विश्वकर्मा सुभाष राजकुमार रौनक भरत लाल राघव साहू शिबू साहू से मिली जानकारी दिसंबर माह के 1 महीना चलने वाली राधेश्याम सीताराम जाप मंत्र 40 सालों में पहली बार 1 साल के लिए यह निरंतर चल रहा है