जहरीला सर्प काटने से उपचार दौरान महिला की मौत
अनूपपुर :- जिला चिकित्सालय अनूपपुर में गुरुवार की दोपहर सर्पदंश से पीड़ित 55 वर्षीय महिला की उपचार दौरान मौत हो गई जिसकी सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा प्रारंभिक कार्यवाही की गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुमहारी निवासी 55 वर्षीय महिला शांति महरा पति छोटेलाल महरा जो बुधवार की रात परिजनों के साथ खाना खाने बाद घर के परछी में सोई रही तभी रात 12 बजे के लगभग बाएं पैर में घुटने के नीचे अचानक एक जहरीला साप ने काट लिया जिसकी जानकारी पीड़िता शांति महारा अपने पति एवं पुत्र राजेश महरा को दी इस दौरान खोजबीन पर सांप भाग गया वही पीड़िता के पैर में कपड़ा बांधकर परिजनों द्वारा उसे उपचार हेतु केशवाही शासकीय अस्पताल लाया गया जहां से जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किए जाने पर मोटरसाइकिल से देर रात जिला चिकित्सालय अनूपपुर मे भर्ती कराया गया भर्ती दौरान चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे उपचार दौरान गुरुवार की दोपहर शांति महरा की मौत हो गई जिसकी सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण करा कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर