स्थानीय युवकों को रोजगार का पुनः मौका - राकेश मिश्रा (चरकू)
जमुना कोतमा :- अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी जमुना क्षेत्र सहित अन्य जगह ट्रांसपोर्ट कंपनी जिसने पूर्व में भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम किया था जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही थी उन्होंने पुनः स्थानीय रोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है जिसमें राकेश मिश्रा उर्फ चरकू ने बताया कि वर्तमान समय में(8) ड्राइवर चाहिए टेलर गाड़ी चलाने के लिए है वेतन 12000 से 15000 तक जरुरी दस्ता वेज ड्राइवर लइसेंस हैवी avm आधार कार्ड फोटो कॉपी सहित वाट्सअप के माध्यम से संपर्क करें mob. राकेश मिश्रा 7247225351 आशीष मिश्रा (भईया ) 9294838957 सुबह 10 बजे से 02बजे तक संपर्क करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं