पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्रीधर शर्मा की अगुवाई में किया गया भव्य स्वागत
पूर्व मुख्यमंत्री के अनूपपुर जिले में आगमन पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
अनूपपुर :- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार को अनूपपुर जिले का दौरा किया। इस अवसर पर अनूपपुर स्थित सर्किट हाउस में अमरकंटक निवासी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्रीधर शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने पत्रकरों एवं कांग्रेसजनों से चर्चा की,एवं आगामी विधानसभा चुनाव के संबध में जानकारी ली तथा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की बात कही। वहीं कांग्रेसजनों से एकजुट होकर पार्टी के नीति और कार्यक्रम के अनुसार काम करके पार्टी को आगे बढ़ाने के बारे में कहा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्रीधर शर्मा कार्यकर्ताओ से आह्वान किया की राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार की नीतियों का कार्यकर्ता डटकर मुकाबला करें,साथ ही कहा की कांग्रेस सदैव जनहित गरीबजनों के लिए तत्पर रही है। हम सभी कांग्रेसी जनता के बीच रहकर कार्य करेंगे और जिले की तीनो विधानसभा सीट में कांग्रेस का परचम लहरायेंगे। तीनों विधानसभा क्षेत्रों से पधारे हुए कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला ,