कर्ज की किस्त ना पटा पाने से परेशान अधेड़ ने लगाई फांसी
अनूपपुर :- जिले के चचाई थाना अंतर्गत ग्राम चिल्हारी में विगत रात एक अधेड़ ने बैंक से लिए कर्ज की किस्त ना पटा पाने से परेशान होकर घर से दूर एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,घटना की सूचना पर चचाई पुलिस द्वारा स्थल पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार चचाई थानांतर्गत ग्राम चिल्हारी के 45 वर्षीय अधेड़ मोलई कोल पिता स्व,जगुना कोल जो मजदूरी का काम करता है विगत दिनों अनूपपुर की एक बैंक के समूह के माध्यम से 60 हजार रुपए कर्ज पर लिया रहा जिसकी साप्ताहिक किस्त जारी रही लेकिन आर्थिक संकट से परेशान अधेड़ ने जिसे 5 एवं 9 मई को किस्त जमा करनी रही जिसे नहीं कर पाने से परेशान होकर विगत रात घर से दूर गांव में ही रामसागर तालाब के मेढ में लगे आम के पेड़ में की ढगाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,घटना की जानकारी चचाई पुलिस को मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक हरपाल सिंह परस्ते पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं गवाहों के बयान दर्ज करने बाद शव के पी,एम,हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज कर जांच प्रारंभ की ।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर