जन अभियान परिषद एवं हार्टफूलनेस हैदराबाद के सहयोग से अनूपपुर विकासखंड के प्रत्येक गांव को ध्यानमय करने की पहल publicpravakta.com


जन अभियान परिषद एवं हार्टफूलनेस हैदराबाद के सहयोग से अनूपपुर विकासखंड के प्रत्येक गांव को ध्यानमय करने की पहल 


एकात्म अभियान


जमुना कोतमा अनूपपुर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद  और हार्टफुलनेस के संयुक्त तत्वाधान में मध्यप्रदेश का प्रत्येक गांव होगा... "ध्यानमय.


 अनूपपुर :- जिले के वि.खं.अनूपपुर के सेक्टर क्रमांक 4 में हार्टफुलनेस से आए डा. देवेंद्र उपाध्याय जी की उपस्थिति में एकात्म अभियान के तहत योगा एवं ध्यान का आयोजन ग्राम पंचायत भाद, दार सागर (गंभीरवा टोला) एवम प्यारी नंबर 2 में किया गया।


कार्यक्रम में  नवांकुर संस्था पसान के कार्यक्रम समन्वयक दसरथ सिंह कोषाध्यक्ष मधु नायर परामर्शदाता शिवानी सिंह मोबिलाइजर ममता बैगा , ग्रा. वि.प्रस्फुटन समिति गंभीरवाटोलाके सदस्य रामखेलावन पुरी जी, प्रस्फुटन समिति प्यारी नंबर 2 के सदस्य राजमणि जी सीएमसीएलडीपी छात्र सेमवती ,सौरभ सिंह एवम ग्राम वासियों की सहभागिता रही।


 हर दिन ध्यान- हर दिल ध्यान!!

 जन जन का है- ये जन अभियान!!

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget