जन अभियान परिषद एवं हार्टफूलनेस हैदराबाद के सहयोग से अनूपपुर विकासखंड के प्रत्येक गांव को ध्यानमय करने की पहल
एकात्म अभियान
जमुना कोतमा अनूपपुर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और हार्टफुलनेस के संयुक्त तत्वाधान में मध्यप्रदेश का प्रत्येक गांव होगा... "ध्यानमय.
अनूपपुर :- जिले के वि.खं.अनूपपुर के सेक्टर क्रमांक 4 में हार्टफुलनेस से आए डा. देवेंद्र उपाध्याय जी की उपस्थिति में एकात्म अभियान के तहत योगा एवं ध्यान का आयोजन ग्राम पंचायत भाद, दार सागर (गंभीरवा टोला) एवम प्यारी नंबर 2 में किया गया।
कार्यक्रम में नवांकुर संस्था पसान के कार्यक्रम समन्वयक दसरथ सिंह कोषाध्यक्ष मधु नायर परामर्शदाता शिवानी सिंह मोबिलाइजर ममता बैगा , ग्रा. वि.प्रस्फुटन समिति गंभीरवाटोलाके सदस्य रामखेलावन पुरी जी, प्रस्फुटन समिति प्यारी नंबर 2 के सदस्य राजमणि जी सीएमसीएलडीपी छात्र सेमवती ,सौरभ सिंह एवम ग्राम वासियों की सहभागिता रही।
हर दिन ध्यान- हर दिल ध्यान!!
जन जन का है- ये जन अभियान!!