उद्योग श्रमिकों के प्रतीक और प्रबंधन की अनदेखी के खिलाफ पांच श्रम संगठनों ने जमुना कोतमा क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय के सामने किया धरना प्रदर्शन
जमुना कोतमा :- अनूपपुर जिले में संचालित कोयले की खदान पर चल रहे तानाशाही को लेकर एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के 5 श्रमिक यूनियन संगठनों ने 22 मई को शाम 5.30 बजे बीएमएस संजय सिंह रोशन उपाध्याय सुरेंद्र सिंह फ्रांसिस एंथोनी एचएमएस श्री कांत शुक्ला कौशलाधीष द्विवेदी ऋषि तिवारी एटक लालमन सिंह राजकुमार शर्मा प्रमोद खंडई इंटक सीटू इंद्र पति सिंह अनिल शर्मा सैकड़ों ने विभिन्न मांगों को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है
ज्ञापन पर उल्लेखित किया गया कि क्षेत्र की यूजी खदानों में श्रमिकों से अतिरिक्त कार्य कराया जाता है, लेकिन उसका पेमेंट का भुगतान 2017 से नहीं किया जा रहा है, उन पेमेंट का जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए ,वहीं क्षेत्र में वेलफेयर एवं खदानों के अंदर ठेका से कराए गए कार्य की वर्क ऑर्डर की कॉपी श्रम संगठनों को उपलब्ध कराई जाए, सहित कई बिंदुओं में ज्ञापन सौंपा है और उन्होंने कहा है कि जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा !