रोड के किनारे लगे बोर्ड से टकराई मोटरसायकल, चालक की मौत
अनूपपुर :- कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम खाड़ा के मुख्य मार्ग में विगत रात एक मोटरसाइकिल का चालक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे लगे बोर्ड से टकरा जाने पर गंभीर चोट लगने से अस्पताल पहुंचने के पूर्व मृत हो गया जिसकी सूचना पर कोतवाली एवं जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा कार्यवाही की गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत ग्राम बलबहरा के 35 वर्षीय राजभान पिता रामसुख प्रजापति जो भालूमाडा थाना के ग्राम दैखल गया हुआ था रविवार की देर रात अकेले मोटरसाइकिल से वापस बलबहरा जाते समय कोतवाली थाना के ग्राम खाड़ा में मुख्य मार्ग के किनारे लगे बोर्ड में अनियंत्रित होकर टकरा गया जिससे राजभान के चेहरा,गर्दन,पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई,सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा उसे जिला अस्पताल लाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व युवक की मृत्यु हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक मनसाराम सिंह मार्को द्वारा सोमवार को परिजनों के पहुंचने पर मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण के साथ परिजनों के बयान ले कर जांच प्रारंभ की।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर