शिव मारुति मंदिर में लगा वाटर कूलर
अनूपपुर :- नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई, मीरा डेकोर होम फर्निशिंग एंड हैंडलूम के संचालक शेष नारायण राठौर द्वारा अपने महान पूर्वजों की स्मृति में, वाटर कूलर एवं फिल्टर लगाकर समाज को समर्पित किया। यहां से गुजरने वाले यात्रियों एवं मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचने वालेभक्तों को स्वच्छ शीतल जल उपलब्ध करवाने की आवश्यकता थी।
शेष नारायण राठौर द्वारा किए गए इस सामाजिक पुण्य कार्य के लिए समाज के नागरिकों एवं उनके इष्ट मित्रों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। अपने द्वारा किए गए इस कार्य के लिए शेषनारायण राठौर ने ईश्वरीय प्रेरणा बताया।