अनियंत्रित मोटरसाइकिल विद्युत पोल से टकराई, चालक की मौत
अनूपपुर :- जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत बारात से लौट रहें 35 वर्षीय युवक कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित विद्युत पोल से टकराने से पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया गया कि मृतका अवधेश यादव पुत्र भीमसेन यादव निवासी ग्राम पचखुरा बारात में शामिल होने के लिए गया हुआ था जहां से वापस लौटते समय बिजुरी थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 भवानीहां टोला के समीप दोपहिया वाहन क्रमांक एमपी 18 जी 7862 तेज रफ्तार होने की वजह से मोड में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मृतक को देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने शव का पंचनामा तथा पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराते हुए सोमवार को परिजनों को शव सौंप दिया