भय और भ्रम की राजनीति पर टिकी है भाजपा -विक्रमा सिंह
अनूपपुर :- मध्यप्रदेश की जनता अब समझ चुकी है कि भाजपा के पास जनता को बताने और समझाने के लिये कुछ बचा नही है । इसलिये वह भय और भ्रम की राजनीति के रास्ते अख्तियार कर ली है । उक्ताश्य की वक्तव्य प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह ने दिया । श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में झुठ और जुमले की राजनीति से बाहर निकलती जनता प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के उपर बढ़ते विश्वास से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करती जा रही है । भाजपा अपनी संस्कृतिक हथियार भय और भ्रम से मध्यप्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के योजना - बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं - ब्रांड एम्बेसडर बहन मेघा परमार पर प्रयोग करते हुये उन्हें पद मुक्त कर दिया ।
बहन मेघा परमार चुकि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी 18 माह के कार्यकाल लोकनीति व जनहीत रूपी कार्य योजनाओं के कायल हो कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली । प्रदेश की भाजपा सरकार को यह बात गवारा नही गुजरा जिसे लेकर कल महिला एवं बाल विकास मप्र ने पत्र क्रमंाक -- म.बा.वि./2023/206 दिनॉंक 10/05/2023 से एक आदेश जारी कर दिये कि मेघा परमार को विभाग के ब्रांड एम्बेसडर पद से भार मुक्त किया जाता है । इंटक सरकार ऐसी नीतियों की कड़ी आलोचना करती है ।