वेतन समझौता में अहम भूमिका निभाने वाले मजदूर नेता हरिद्वार सिंह का जमुना कोतमा क्षेत्र में होगा भव्य स्वागत- लालमन सिंह
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा :- कोल इंडिया के 11वां वेतन समझौता सम्मान जनक श्रमिकों के हित में होने पर जे.बी.सी.सी.आई के सदस्य ,एस.ई.सी.एल.के महा मंत्री,एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एटक के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह का एटक परिवार जमुना कोतमा क्षेत्र दिनांक 29 मई 2023 को शाम 4 बजे बदरा गेट में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। 11वां वेतनमान को सम्मान जनक समझौता कराने में एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.बी.सी.सी.आई.के वरिष्ठ सदस्य कामरेड रमेंद्र कुमार व कामरेड हरिद्वार सिंह जी ने अहम भूमिका अदा किए हैं। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र एटक परिवार के महामंत्री लालमन सिंह व अध्यक्ष राजकुमार शर्मा रवि भारती अयाज खान प्रमोद खंडई ने समस्त एटक परिवार के लोगों से अनुरोध किया है कि इस भव्य स्वागत समारोह में पहुंचकर इसे को सफल बनाएं