लिटिल स्टेप्स ग्रुप ऑफ स्कूल के तीसरे ब्रांच का हुआ शुभारंभ publicpravakta.com


लिटिल स्टेप्स ग्रुप ऑफ स्कूल के तीसरे ब्रांच का 
हुआ शुभारंभ


 चचाई पावर प्लांट के चीफ इंजीनियर मिस्टर एम. एल.पटेल. के द्वारा हुआ शुभारंभ


अनूपपुर :- लिटिल स्टेप्स ग्रुप ऑफ स्कूल के तीसरे चचाई बस्ती मैं एक नई स्कूल का उद्घाटन हुआl शिक्षा जीवन का गहना है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को गढ़ कर उसके जीवन को निखारता है। लिटिल स्टेप्स स्कूल पिछले चार-पांच वर्षों से इस कार्य में निष्ठापूर्वक लगा है।  शिक्षा तो आज सर्वसुलभ है लेकिन मध्यमवर्ग के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण आज भी चुनौती है।


लेकिन लिटिल स्टेप्स ग्रुप ऑफ स्कूल इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रही है और अब अपना दायरा बढ़ाते हुए शीशो में भी अपनी शाखा खोला है। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में  अमरकंटक थर्मल पावर पावर स्टेशन चचाई  के चीफ इंजीनियर मिस्टर एम एल पटेल, तनवीर अहमद अतिरिक्त चीफ इंजीनियर ( ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट), यूएस मालवीय सीनियर इंजीनियर ( p&w) , मनोज हायरन सीनियर इंजीनियर हेड क्वार्टर  को बुके देकर सम्मानित किया गया| मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से समां बाधा और दर्शकों का मन मोह लिया |

मेजर प्रशांत अग्रहरी ने बताया कि आज शिक्षा के दौर में खास करके छोटे बच्चों का अहम रोल हो गया है जिससे उन्हें शुरुआत से ही  पढ़ाया जाए तो उन्हें बहुत कुछ ज्ञान हो सकता है और अपने आने वाले समय में मुकाम पर पहुंच सकते हैं राजश्री ओपन करने का एकमात्र उद्देश्य वहां के पास की जितने भी छोटे बच्चे हैं उनको अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जाए और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया जाए 



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एल पटेल जी ने कहा लिटिल स्टेप्स स्कूल नन्हे मुन्ने बच्चों को सांस्कृतिक परंपराओं, धार्मिक रीति-रिवाजों एवं वैल्यू ऐडेड एजुकेशन के साथ काम कर रहा है जिससे आने वाले समय में बच्चे ना सिर्फ किसी क्षेत्र में बल्कि  कई क्षेत्रों में महारत लेने से जाना जाएगा और उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई शाखा में भी बच्चों को आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा। और अंत मे सभी शिक्षक गण, कार्यक्रम मैं आए सभी लोगौ का धन्यवाद व्यक्त किया| 

 डायरेक्टर एकेडमिक्स प्रियंका शुक्ला ने एंकर दिनेश पटेल( वेलफेयर अधिकारी ए टी पी एस चचाई) और ब्रांच 3 का नेतृत्व करती हुई अंजली मिश्रा और उनके सहयोगी शिक्षिकाओं के संतोषी यादव, काजल सिंह, अजीता केसरवानी, शैलीन आदि को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिये l



अंजली मिश्रा ने बताया एक छोटे से स्कूल से शुरुआत करके लिटिल स्टेप्स की आज 4 शाखाएं हैं, और अब चचाई और मेदियारस को अब लिटिल स्टेप्स के माध्यम से एक बेहतर शिक्षा मिलने जा रही हैl हमारे विद्यालय में सभी शिक्षक वेल ट्रेंड है, कर्मठ है और मेहनती भी है, इन्होंने इस बेजान बिल्डिंग में जान फूंक दी है और आज यहां पर लगभग 25 से ज्यादा बच्चे रोजाना पढ़ाई करने आते हैं l आने वाले समय में मेदियारस और चचाई दोनों ही जगह क्षेत्र में लिटिल स्टेप्स का एक बहुत बड़ा योगदान होने जा रहा हैl


आयोजन को सफल बनाने में स्कूल के सभी अध्यापक और कर्मचारियों का भरपूर  सहयोग रहा जिनमे सभी मेहनती एवं कर्मठ शिक्षकों गीतांजली विश्वकर्मा, उषा सोनी, पूजा चतुर्वेदी, जूली सरकार, के. संतोषी यादव , सरिता पांडे, दुर्गेश्वरी राठौर, रजनी सिंह, किरण राठौड़, प्रतिमा चतुर्वेदी, अंकिता पांडे, शिवानी गुप्ता, रेनुका गोस्वामी, अर्चना द्विवेदी, रूपाली पांडे, जागृति रैकवार, सोनम सिंह, अर्चना पटेल, सुभाष राठौर, शिवम शुक्ला, हरि शर्मा, दीक्षा पांडे, नीलपी सिंह बघेल,सत्यवती ,प्रिया शर्मा, अजय सिंह राठौर, प्रभात राठौर, शुभांगी कोल, प्रियंका शुक्ला,अंजली मिश्रा, हरिशंकर शर्मा, रिया मिश्रा, श्वेता साहू, अंकिता तिवारी , प्रतेश्वरि तिवारी, नेहा सिंह चौहान , परी पटेल, साक्षी मिश्रा, अजीता केसरवानी, भारत राठौर, शिरीन शाखा-2 की प्रिंसिपल मंजु लता सिंह, मैनेजर रविंद्र सिंह राठौर, एकता गर्ग, काजल सिंह, अपेक्षा शुक्ला,स्वागत नामदेव, महवस खान, ज्योति सिंह, साक्षी मिश्रा,सुभा मिश्रा, मोनील राव आदि  को दिया l

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget