बारात में शामिल होने आए युवक का बांध में मिला शव publicpravakta.com


बारात में शामिल होने आए युवक का बांध में मिला शव


 अनूपपुर/कोतमा :-  6 मई की सुबह बेलिया बड़ी लाटादमक गांव के बांध मे अज्ञात युवक का शव ग्रामीणों ने पानी में तैरता हुआ देखा जिसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई तत्काल ही घटना की जानकारी कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा को दी गई । मौके पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर युवक के शव को पानी से बाहर निकलवाकर युवक की शिनाख्त मे जुट गये ।  थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा ने बताया कि युवक की पहचान बिजुरी थाना अंतर्गत नगारा बांध निवासी 16 वर्षीय टीकम यादव के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि युवक दो-तीन दिन पहले अपने दोस्तों के साथ बेलिया बड़ी में बारात में शामिल होने आया था लेकिन जब यह वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट बिजुरी थाने में दर्ज करवाई थी । फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप ते हुए मर्ग कायम कर जांच कर रही है आखिर युवक का शव बांध में कैसे पहुंचा इन सब बातों की विवेचना में पुलिस जुट गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget