खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया पहुंचे जिले के प्रवास पर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
अनूपपुर :- निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 मई 2023 को मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया अनूपपुर जिले के प्रवास पर पहुंचे उनके आगमन पर भाजपा कार्यालय अनूपपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी , पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ,अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरावी ,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम अवध सिंह, सिद्धार्थ शिव सिंह, हनुमान गर्ग, जिले के महामंत्री जितेंद्र सोनी, मंडल अध्यक्ष शिवरतन बर्मा, मुकेश पटेल ,वरिष्ठ नेता लवकुश शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, सह कोषाध्यक्ष वेद शर्मा, कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष पसान अजय द्विवेदी, पसान मंडल महामंत्री धीरेंद्र सिंह मिंटू ,पार्षद अब्दुल कलाम ,विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवनीत सिंह तथा अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने श्री लिटोरिया का भव्य स्वागत किया। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया ने काफी समय तक संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से बातचीत की और संगठन के चल रहे कार्यों को लेकर चर्चा की इसके पश्चात उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह के बड़े भाई सुखदेव सिंह के निधन के पश्चात आयोजित भोज कार्यक्रम में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की । श्री लिटोरिया रात्रि विश्राम भालूमाड़ा गेस्ट हाउस में करेंगे और 9 मई 2023 को प्रातः भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।