पब्लिकप्रवक्ता.कॉम की खबर पर लगी मुहर स्पा सेंटर से पकड़ाए युवा मोर्चा के दोनों पदाधिकारियो को पार्टी ने किया निष्काषित publicpravakta.com

 


पब्लिकप्रवक्ता.कॉम की खबर पर लगी मुहर 


स्पा सेंटर से पकड़ाए युवा मोर्चा के दोनों पदाधिकारियो को पार्टी ने किया निष्काषित 


अनूपपुर :- शहडोल पुलिस की स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डो पर पड़े छापे में 19 पुरुषों को आरोपी बनाया गया था जिनमे अनूपपुर युवा मोर्चा के दो पदाधिकारी भी शामिल थे जिनमें युवामोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश गौतम और अनूपपुर नगर मंडल के जिला महामंत्री आकाश तिवारी को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व ने publicpravakta.com में खबर प्रकाशन के बाद महज 6 घंटे के अंदर ही पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित कर दिया है ।



भाजपा जिला प्रभारी व जिला अध्यक्ष ने कही थी कड़ी कार्यवाही की बात 


पब्लिकप्रवक्ता.कॉम द्वारा यह मामला प्रकाश में लाने के बाद जिले से लेकर प्रदेश नेतृत्व भी हरकत में आ गया था और  पब्लिकप्रवक्ता. कॉम से बात करते हुए अनूपपुर भाजपा जिला प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के संज्ञान में लाया गया तब दोनों ने कड़ी कार्यवाही की बात कही थी, जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा था कि ऐसे लोगो कि पार्टी मे कोई आवश्यकता नही है इन पर कड़ी कार्यवाही करेंगे और खबर प्रकाशन के चंद घंटों के अंदर ही भा0ज0 युव0 मो0 प्रदेश नेतृत्व ने दोनों पदाधिकारियो को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया ।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget