चेक के एवज मे भुगतान होने के बाद भी चेक वापस मांगने पर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने थाने में रिपोर्ट publicpravakta.com


चेक के एवज मे भुगतान होने के बाद भी चेक वापस मांगने पर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने थाने में रिपोर्ट*




मोहनदास चौधरी ने तमाम जगह पत्र लिखकर लगाई न्याय की गुहार


अनूपपुर/जमुना कोतमा :- थाना भालूमाडा अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है जहां पर की गारंटी के तौर पर लिया गया चेक और फिर उसका भुगतान कर दिए जाने के बाद जब संबंधित द्वारा चेक वापस मांगा गया तो गाली गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है आवेदक मोहनदास चौधरी पिता गल्ला दास चौधरी निवासी लतार ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर सहित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल संभाग आयुक्त कमिश्नर शहडोल कलेक्टर अनूपपुर एसडीओपी कोतमा थाना प्रभारी आजाक को पत्र लिखकर बताया कि संतोष कुमार गुप्ता पिता भागवत प्रसाद गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक 6 कोपरेटिव जमुना कॉलरी के द्वारा गिरवी रखे मेरे चेक को भुगतान होने के बाद भी चेक मांगने पर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है मोहनदास चौधरी ने बताया की चेक ग्राम पंचायत लतार में पंचायत का काम आंगनबाड़ी भवन के लिए दिए थे उनका लेनदेन ग्राम पंचायत से हो रहा है और कहां गया था कि ग्राम पंचायत द्वारा मुझसे जो चेक संतोष कुमार गुप्ता को दिलवाए थे इसका भुगतान होने पर चेक वापस कर दिया जाएगा लेकिन संतोष कुमार गुप्ता को ग्राम पंचायत लतार से भुगतान होने पर चेक को अपने पास ही रखा रहा मैं जब भी मांगने जाता रहा आज आना कल आना इस तरह टालमटोल करता रहा फिर आए दिन गाली गलौज वह जाति सूचक गाली शब्द का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी भी दिया जाता रहा है और यह कहा जाता रहा है कि तुम्हें झूठे केस में फसा दूंगा साथ ही मुझे ब्लैक मेलिंग की कोशिश भी की जा रही है मोहनदास चौधरी ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि उसका चेक वापस दिलाया जाए एवं उनके साथ कानूनी कार्यवाही की जाए साथ ही मोहन चौधरी ने पंचायत द्वारा किए गए भुगतान आज की कॉपी भी प्रमाण के तौर पर लगाई है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget