9/10 भूमिगत कोयला खदान में घुसे केबल चोर हुए लापता , सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल अधिकारियों में मचा हड़कंप
अनूपपुर :- एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की 9/10 भूमिगत कोयला खदान में बीती रात्रि लगभग 3 से 4 अज्ञात चोरों के द्वारा खदान के अंदर घुस कर कीमती केबल वायर काटने का कार्य किया जा रहा था उसी दौरान भूमिगत खदान में आने जाने वाले ड्यूटी के कर्मचारियों की नजर पड़ी जिसके बाद केवल चोर कटी हुई केबल वायर को छोड़कर खदान के अंदर ही भाग जाने की चर्चा क्षेत्र में चल रही है
सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
पूरे मामले को लेकर जहां एसईसीएल के सुरक्षा विभाग के सुरक्षा कर्मचारी तथा प्राइवेट सुरक्षा कंपनी के सुरक्षा कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और उनकी अब पोल खुलती नजर आ रही है तो वहीं मामले को लेकर खदान के अंदर अभी सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक भूमिगत खदान के अंदर घुसे चोरों का कोई अता पता नहीं चल सका है
जवाब देने से बच रहे हैं अधिकारी कर्मचारी
मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मचारियों के सवाल का जवाब भी दे पाने में ना तो प्रबंधन के अधिकारी और ना ही कर्मचारी सामने आ रहे हैं खदान के अंदर केबल वायर जो चोरों के द्वारा काटी गई है उस वायर को बरामद कर खदान परिसर के बाहर प्रबंधन द्वारा रखा गया है और खदान के अंदर चोरों की पतासाजी की जा रही है
अभी तक नहीं चला चोरों का पता
मामला काफी गंभीर है कि आखिर चोर खदान के अंदर किस गुफा में घुस गए हैं और वह किस स्थिति में हैं इसका पता लगा पाने में अभी तक प्रबंधन असफल साबित हुआ है और सर्च ऑपरेशन के तहत लगातार चोरों को पकड़ने में प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी लगे हुए हैं वही दूसरी तरफ खदान के एक गेट में ताला बंद कर दिया गया है और दूसरे खदान के दरवाजे से कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से कोयले की निकासी जारी है सूत्रों की माने तो खदान के जिस मुहाने से कोयले की निकासी कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से की जा रही है उसी मुहाने से चोरों ने अंदर प्रवेश किया है और चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया घटना को लेकर खान प्रबंधक 9/10 टी ए खान जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।