पेयजल संकट को दूर करने 8 जून को तहसील कार्यालय जैतहरी के सामने सैकड़ों के तादाद में आन्दोलन में भाग लेने पहुंचेगे बैगा जनजाति के लोग publicpravakta.com


पेयजल संकट को दूर करने 8 जून को तहसील कार्यालय जैतहरी के सामने सैकड़ों के तादाद में आन्दोलन में भाग लेने पहुंचेगे बैगा जनजाति के लोग


 अनूपपुर/जैतहरी :- विगत दिवस जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत ठोढ़ी पानी के ग्राम गट्टा टोला में बैठक किया गया, बैठक की अध्यक्षता जेठूसिंह बैगा ने किया । बैठक में बहुतायत संख्या में बैगा जनजाति के लोग मौजूद रहे । बैठक में अपनी दुख व्यक्त करते हुए बैगा जनजाति के बिरसू सिंह बैगा के द्वारा बात रखा गया कि ग्राम गट्टा टोला में 108 घर व 800 से अधिक की आबादी रहती है । जहां पर दो हैंडपंप लगाए गए हैं ,जिससे ग्रामीण जनों को खासकर हमारे बैगा जनजाति के लोगों को चिलचिलाती धूप में 1 किलोमीटर से अधिक चलकर पेयजल की पूर्ति करना पड़ता है । जबकि सही मायने में यहां 6 हैंडपंप की जरूरत है जिस पर शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है । उन्होंने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में मनरेगा से 6 स्टाफ डैम 15 -15 लाख रुपए के लागत से निर्माण किया गया है । किंतु उस डैम में न तो पीने के लिए एक बूंद पानी रुक पाता है और ना ही सिंचाई का काम आता है । मात्र रिकार्डो में बैगा जनजाति के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए एवं उनके जरूरतों को पूरा करने के लिए यह डैम बनाया जाकर खाना पूर्ति किया गया है । बिरसू बैगा ने बताया कि मनरेगा मैं मजदूरी का भुगतान लंबा समय में मिलने के कारण हमारे बैगा जनजाति के लोग मनरेगा से काम कर जीविकोपार्जन नहीं कर पा रहे हैं । चूंकि बैगा जनजाति के लोग अत्यंत गरीब है वह रोज कमाना एवं मजदूरी मिलने पर रोज खाने का इंतजाम करते हैं । किंतु मनरेगा में 2 माह 3 माह काम करने के बाद मजदूरी का भुगतान, उसमें भी कम दर पर की जाती है जिसके कारण हमारे बैगा जनजाति के लोग काम नहीं कर पाते हैं ।

बिरजू बैगा ने कहा कि सरकार बैगा जनजाति के लोगों का जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए विभिन्न प्रकार के योजनाएं गिनाती है किंतु उसका लाभ भ्रष्ट अधिकारियों एवं सरपंच, सचिव  के वजह से हमें नहीं मिल पा रही है । मीटिंग को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के तहसील समिति के सचिव  ओमप्रकाश राठौर ,रामाधार राठौर ,तेरसू सिंह गोड़ राजेन्द्र सिंह , माकपा के जिला सचिव भगवानदास राठौर  एवं सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष  जुगुल किशोर राठौर ने संबोधित करते हुए सभी साथियों से अपील किया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तहसील समिति जैतहरी के आह्वान पर पेयजल संकट, महंगाई, भ्रष्टाचार,  बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुए किसानों के फसल नुकसानी का मुआवजे की मांग के साथ साथ अन्य ज्वलंत समस्याओं तथा महिला पहलवानों के यौन शोषण करने वाले मंत्री बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी के मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा , जिसमें बढ़-चढ़कर के हिस्सा लें ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget