जिले के 8 उर्वरक विक्रेताओं के उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र निरस्त
अनूपपुर :- पी.ओ.एस. मशीन से उर्वरकों का भण्डारण एवं वितरण नही करने, उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के विभिन्न प्रावधान व प्राधिकार पत्र के निबंधन एवं शर्तों का पालन नही करने तथा शासन के निर्देशानुसार वैध रूप से उर्वरकों का व्यवसाय करने के लिए पी.ओ.एस. मशीन प्राप्ति संबंधी कार्यवाही नही करने के फलस्वरूप जिले के 14 उर्वरक विक्रेताओं का उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र निलंबित कर 17 अप्रैल 2023 तक जवाब चाहा गया था, जिसमें से 6 उर्वरक विक्रेताओं का जवाब प्राप्त हुआ। शेष 8 उर्वरक विक्रेताओं द्वारा समयावधि में जवाब प्राप्त न होने के फलस्वरूप उनके उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने निरस्त कर दिया है। जिन उर्वरक विक्रेताओं का उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र निरस्त किया गया है, उनमें श्री रोहित कुमार जायसवाल, रोहित एग्राटेक जैतहरी, श्री रोहित कुमार जायसवाल, रोहित एग्राटेक खूंटाटोला (पपरौड़ी), श्री शोभनाथ गुप्ता, ओम कृषि सेवा केन्द्र बरगवां, मे. साक्षी सिंह पवार, न्यू किसान बीज भण्डार बदरा, मे. उमाशंकर गोस्वामी, गोस्वामी बीज भण्डार भालूमाड़ा, मे. शिवम सोनी, शिवम बीज भण्डार देवरी, श्री मोतीउर रहमान, यूनिक कृषि केन्द्र बिजुरी, मे. शिव बहादुर सिंह, जय श्रीराम बीज भण्डार राजेन्द्रग्राम शामिल हैं।