म .प्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया आज अनूपपुर जिले के प्रवास पर
अनूपपुर :- मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया 8 मई 2023 को दोपहर 12:00 अनूपपुर जिले के प्रवास पर पहुंच रहे हैं, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री लिटोरिया दोपहर 12:00 भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अनूपपुर में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे इसके पश्चात अनूपपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी वह कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे ।दिन भर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के पश्चात रात्रि विश्राम एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के विश्रामगृह भालूमाडा में करेंगे। श्री लिटोरिया के आगमन से भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में उत्साह का वातावरण निर्मित है। श्री लिटोरिया पूर्व में शहडोल संभाग के संभागीय संगठन मंत्री के जिम्मेदारी का निर्वाहन कर चुके हैं और उनका मार्गदर्शन अनूपपुर जिले के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को हमेशा मिलता रहा है । कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए प्रवास पर पहुंच रहे हैं ।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।