कलेक्टर के नेतृत्व में आयोजित की गई साप्ताहिक जनसुनवाई 79 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन publicpravakta.com


कलेक्टर के नेतृत्व में आयोजित की गई साप्ताहिक जनसुनवाई 


79 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन  


अनूपपुर :- आम जन की समस्याओं के निराकरण के तहत मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में 79 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई कार्यक्रम में आम जनों से सीधे रू-ब-रू होकर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक पाण्डेय तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्‍यक कार्यवाही की पहल सुनिश्चित की गई। उल्लेखनीय है कि आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं को आवेदन के साथ प्रस्तुत करते हैं।  

      जनसुनवाई में ग्राम पोस्ट खाम्हीडोल थाना जैतपुर के पुष्पराज सिंह ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने, ग्राम जरियारी थाना जैतहरी के कौशल सिंह गोंड़ ने उनके पिता को जबरदस्ती नषे की हालत में रखकर मकान की रजिस्ट्री करा लिए जाने, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत औढ़ेरा के सरपंच और सचिव ने ग्राम पंचायत औढ़ेरा के सचिव को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने, ग्राम बरतराई तहसील कोतमा के अच्छेलाल सेन ने उनके नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास में दबंगों द्वारा अवरोध एवं व्यवधान किए जाने, ग्राम पोस्ट पिपरिया के दयाषंकर पटेल ने पानी गिर जाने से गेहूं की फसल नष्ट होने पर आर्थिक सहायता दिलाए जाने, ग्राम हवेली तहसील पुष्पराजगढ़ के कृषक श्री नर्वद सिंह ने सेवा सहकारी समिति मर्या. राजेन्द्रग्राम में विक्रय किए गए धान की राशि दिलाए जाने, शासकीय उ.मा.वि. अमलाई कालरी के सेवानिवृत्त प्राचार्य रामभवन प्रसाद ने पी.पी.ओ./जी.पी.ओ. जारी कराने, ग्राम बरबसपुर जिला अनूपपुर के श्रवण कुमार तिवारी ने ग्राम पंचायत खांड़ा में दिए गए सीमेन्ट एवं अन्य सामग्री का भुगतान न होने के संबंध में आवेदन दिए।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget