गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम में 7 मई किड्स एथलेटिक पे पर होगा बृहद खेल का आयोजन publicpravakta.com


गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम में 7 मई किड्स एथलेटिक पे पर होगा बृहद खेल का आयोजन


खेल में हिस्सा लेने वाले बच्चे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे - बादल राय


जमुना कोतमा :-  खेल के आयोजक बादल राय ने बताया कि आप सभी सम्मानित अभिभावक एवं खेल प्रेमियों से आग्रह है कि 7 मई किड्स एथलीट डे के दिन गुरु द्रोणाचार्य स्टेडियम गोविंदा कोतमा में  (7 मई kids athlete day) के उपलक्ष में चल रहे ( खेल प्रशिक्षण शिविर)समर कैंप के तुरंत बाद सुबह 7 बजे से बच्चों की कुछ प्रतियोगिता करानी है इस प्रतियोगिता में 8साल से लेकर 12 साल के बच्चे ही भाग ले सकते हैं आप सभी से आग्रह है कि 7 मई सुबह 7 बजे के पहले द्रोणाचार्य स्टेडियम गोविंदा में अपने छोटे बालक बालिकाओं को इस किड्स एथलीट डे प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में बच्चे को लेकर आवे धन्यवाद निवेदक जिला एथलीट एसोसिएशन एवं जिला कबड्डी एसोसिएशन तथा जागरूक खेल प्रेमी

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget