वन विद्यालय अमरकंटक में 50 वा दीक्षांत समारोह संपन्न publicpravakta.com


बेहतर वन प्रबंधन से करें बिहार राज्य के वनों का संरक्षण- एपीसीसीएफ मोहंता


वन विद्यालय अमरकंटक में 50 वा दीक्षांत समारोह संपन्न


अनूपपुर :- जिले के अमरकंटक में वर्ष 1961 से स्थापित वन विद्यालय में विगत 6 माह से बिहार राज्य के विभिन्न 11 वन मंडलों से आए 74 महिला प्रशिक्षु वनरक्षकों का प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने पर 50 वा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन,वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एच,एस,मोहंता ने अपने संबोधन में कहा कि 6 माह की अवधि में प्रशिक्षण प्राप्त किए महिला वनरक्षकों को अपने बिहार राज्य में संयुक्त वन प्रबंधन के तहत वनों एवं वन विभाग की गतिविधियों के संचालन मे अपना अहम योगदान दें सकेंगे जिससे मध्यप्रदेश में कराया जा रहा प्रशिक्षण का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा,इस दौरान उन्होंने विभागीय खेलकूद में भी सम्मिलित होकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने का प्रयास करने का की अपेक्षा की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन वृत्त शहडोल के मुख्य वन संरक्षक एल,एल,उईके ने कहा कि महिला वनरक्षकों को वन विद्यालय के प्रशिक्षकों द्वारा वन विभाग की प्रत्येक गतिविधियों, कार्यों की जानकारी प्रशिक्षण दौरान दी गई है जिससे वे बिहार राज्य के ग्रामीण अंचलों में पदस्थ होकर विभाग के उद्देश्यों की पूर्ति कर सकेंगे।

 इस दौरान वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एवं वन विद्यालय अमरकंटक के संचालक एस,के, प्रजापति ने शासन द्वारा निर्धारित किए गए वन विद्यालय अमरकंटक में बिहार राज्य के 74 महिला वनरक्षकों को प्रशिक्षण देना उनकी सुरक्षा एवं अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराना वन विद्यालय के लिए बड़ी चुनौती रही है फिर भी विद्यालय में महिला वनरक्षकों को वन विभाग में संचालित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानकारी अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण अवधी दौरान प्रदाय की गई प्रशिक्षण के साथ शारीरिक दक्षता बनाए रखने हेतु पी,टी,परेड ,खेलकूद,योगा की गतिविधियों के साथ 15 दिनों का मध्यप्रदेश स्तर पर विभिन्न वन स्थलों का भ्रमण कराया गया।

इस दौरान बिहार राज्य के डब्ल्यू,पी,ओ,एवं डायरेक्टर सोशल फॉरेस्ट्री, ग्रामीण विकास  आलोक कुमार ने कहां की हमारे बिहार राज्य में नवनियुक्त वन अमला के प्रशिक्षण की व्यवस्था व्यवस्थित ना होने के कारण राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश में प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया मध्यप्रदेश मे अमरकंटक के वन विद्यालय में बिहार राज्य के नवनियुक्त महिला वनरक्षकों को जो 6 माह के अवधि में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है इससे बिहार राज्य के वन विभाग को लाभ प्राप्त होगा,कार्यक्रम दौरान प्रशिक्षित तीन महिला वनरक्षकों ने प्रशिक्षण दौरान प्रदाय की गई जानकारी एवं क्षेत्र भ्रमण के अनुभवों को मंच के समक्ष प्रस्तुत कर प्रशिक्षण पर संतोष व्यक्त करते हुए अपने बिहार राज्य में वन प्रबंधन के कार्यों में अनुभवों का लाभ उठाने की बात कही ।

कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित होने तथा सफलता प्राप्त करने पर प्रशिक्षित महिला वनरक्षकों को स्मृतिचिन्ह,प्रशस्तिपत्र के साथ सभी को प्रमाणपत्र दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी को वन, वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई तथा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी गई । दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में दक्षिण वन मंडल शहडोल के वन मंडलाधिकारी अशोक कुमार सोलंकी,राजेंद्रग्राम एसडीओ वन प्रदीप कुमार खत्री,सेवानिवृत्त एसडीओ वन एवं प्रशिक्षक ओ,जी, गोस्वामी,सहायक अनुदेशक के,वी,प्रजापति,महेंद्र कुमार यादव वन परीक्षेत्र अमरकंटक के वन परीक्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार निगम के साथ वन विद्यालय के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहे हैं।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget