30 टन अवैध कोयले का भंडारण ग्राम खांड़ा अंतर्गत किया गया जप्त
अनूपपुर :- अनूपपुर जिले के अंतर्गत रामपुर बटुरा क्षेत्र में खनिज कोयले के अवैध रूप से भंडारण/ चोरी कर विक्रय किए जाने संबंधी मिल रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए जिला खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है खनि अधिकारी द्वारा बताया गया है कि 18 मई को ग्राम खांड़ा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण खनिज विभाग की टीम तथा हल्का पटवारी, ग्राम सरपंच के साथ किया गया निरीक्षण के दौरान तीन स्थानों पर खनिज कोयला अवैध रूप से रखा पाया गया जिसकी मात्रा लगभग 30 टन है उन्होंने बताया कि कोयले को जप्त किया जाकर एसईसीएल के रामपुर बटुरा परियोजना द्वारा अधिकृत भूमि अंतर्गत ओवर बर्डन क्षेत्र में निराकरण /आगामी निर्देश प्राप्त होने तक सुरक्षित रखा गया है भंडारण स्थल निजी स्वामित्व की आराजी है भूमि स्वामी तथा अवैध भंडारणकर्ता के संबंध में विवेचना की जा रही है खनि अधिकारी ने बताया कि विवेचना के पश्चात मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन ,परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रतिवेदन/प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा