हड़ताल के पहले दिन चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर देखे मरीज, 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल publicpravakta.com


हड़ताल के पहले दिन चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर देखे मरीज, 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल


अनूपपुर :-  चिकित्सकों के लिए डीएसीपी योजना के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की 31 मार्च की रिपोर्ट को लागू किये जाने तथा मुख्यमंत्री द्वारा 10 हजार चिकित्सकों को दिए गए आश्वासन को पूरा किये जाने सहित अन्य मांगो को लेकर आज 1 मई से चिकित्सकों ने आंदोलन प्रारंभ कर दिया हैं। जिसमें आज चिकित्सकों द्वारा चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्सक काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए मरीजों को देखा। वहीं बीते एक सप्ताह से अधिक समय से जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी से अनिश्चितकालीन हड़ताल हैं, वहीं दूसरी ओर विभिन्न मांगों को लेकर चिकित्सकों हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो जाएगी। मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ ने इसकी चेतवनी पूर्व में सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से दे दी थी। 

मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ जनक सारीवान ने बताया कि ने बताया कि सरकार उच्च स्तरीय समिति के प्रतिवेदन को लागू न कर समस्त 10 हजार शासकीय चिकित्सकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। 2 माह का समय बीतने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न होने से चिकित्सकों का धैर्य टूट गया। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश के चिकित्सा अधिकारियों की वर्षों से लम्बित मांगों को लेकर महासंघ ने पूर्व में 17 फरवरी 2023 को प्रदेश व्यापी आंदोलन किया गया था जिस पर मुख्यमंत्री के आश्वासन और जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी चिकित्सकों ने कार्य को प्रथमिकता देते हुए लौट आये थे लेकिन हमारी मांगों पर आजतक कोई ध्यान नही दिया गया है। जिस पर महासंघ ने निर्णय लिया है कि 1 मई चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करेंगे। जिसमे आज सोमवार को प्रदेश भर में सभी चिकित्सक काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए विरोध करेंगे। इस पर भी ध्यान नही दिया जाता है तो 2 मई को 2 घंटे के लिए काम बंद कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया जायेंगा। इसके बाद भी सरकार नहीं ध्यान दिया तो 3 मई से समूचे प्रदेश के चिकित्सक सम्पूर्ण चिकित्सकीय कार्य बंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी।

 चिकित्सकों की मांगे चिकित्सकों की मांगो में प्रदेश के चिकित्सकों के सभी संवर्गों के लिए DACP योजना को लागू करने हेतु मुख्यमंत्री के निर्देश पर जो 17 फरवरी 2023 को अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ, मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था। जो उच्च अधिकारियों द्वारा समिति के सर्वसम्मति उपरांत प्रस्तुत प्रतिवेदन के निर्णय को परिवर्तित किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं, चिकित्सक महासंघ के 10,000 चिकित्सक साथी प्रतिवेदन के निर्णय को परिवर्तित किये जाने के प्रयास से आक्रोशित एवं उद्वेलित है। उस निर्णय को लागू न करके समस्त 10000 शासकीय चिकित्सकों के साथ वादाखिलाफी की जा रही हैं। इसलिए प्रदेश के सभी 10 हजार चिकित्सक मजबूरन 3 मई से अनिश्चितकालीन चिकित्सकीय कार्य बंद करने जा रहे हैं। 450 संविदा कर्मचारी पहले से ही हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पहले से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहें है। जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत 450 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा हड़ताल किए जाने सेचिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर गई है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget