नपा अनूपपुर के सभाकक्ष में अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों के क्रियान्वयन का शुभारंभ 23 को publicpravakta.com


नपा अनूपपुर के सभाकक्ष में अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों के क्रियान्वयन का शुभारंभ 23 को


अनूपपुर :-  मुख्य नगरपालिका अधिकारी स्नेहा मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार  23 मई 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों के क्रियान्वयन का शुभारंभ भोपाल से किया जाएगा जिसे नगरपालिका अनूपपुर के सभाकक्ष में प्रातः 11.00 बजे से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा जाएगा।

         मुख्यमंत्री निवास में नगरीय क्षेत्र की अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों के क्रियान्वयन की प्रक्रिया का शुभारंभ 23 मई को प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा नगरपालिका अनूपपुर के सभाकक्ष में भी उक्त कार्यक्रम को देखा जाएगा।

                इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा नगर निगम भोपाल की अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों के क्रियान्वयन का शुभारंभ करते हुए रहवासियों को भवन निर्माण अनुमति प्रदान की जाएगी।  

           यह कार्यक्रम प्रदेश सहित अनूपपुर नगरपालिका के सभाकक्ष में जिले के माननीय प्रभारी मंत्री,सांसद,विधायक और जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित होगा।कार्यक्रम के लाईव टेलीकास्ट की व्यवस्था भी की जावेगी। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget