पार्टी के जिम्मेदारों को अब तक नही है कोई जानकारी
चाल, चरित्र और चेहरे पर प्रश्नचिन्ह ?
अनूपपुर :- इसी सप्ताह शहडोल पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर शहडोल व बुढार में संचालित स्पा सेंटरो पर देह व्यापार होने की शंका पर छापा डाला था और इन देह व्यापार के अड्डो पर पुलिस को कई लड़के और लड़कियां संदिग्ध हालात में मिले और उसके बाद पुलिस ने महिला थाना शहडोल में दो मामले अपराध क्रमांक 27/23 व 28/ 23 व थाना बुढार में अपराध क्रमांक 382/23 पर धारा 370 भादवि, 3, 4, 5, 6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत 19 पुरुषों जो तथाकथित स्पा सेंटर के मैनेजर और ग्राहक है , पर मामला कायम किया गया है ।
उन आरोपियों जो स्पा सेंटर में ग्राहक बनकर अनैतिक कार्य मे शामिल थे उनमें शहडोल जिले के 3 लैम्प्स प्रबंधक और अनूपपुर जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा के 2 पदाधिकारी भी शामिल है घटना के बाद शहडोल जिले के तीनों लैम्प्स प्रबंधकों को उनके पद से प्रथक करने की कार्यवाही भी की जा चुकी है लेकिन अनूपपुर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक उन्हें उनके पद से पृथक करने का साहस अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष और युवामोर्चा जिला अध्यक्ष अब तक नही दिखा पाए है । एक संस्कारी संगठन में ऐसे असंस्कारी युवाओं की क्या आवश्यकता है ? इसका जवाब अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष को जिले की जनता को देना पड़ेगा ।
प्रदेश की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी की युवा विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा है जो युवाओं में राजनीतिक क्षमता को तराशकर देश को क्षमतावान राजनीतिक भविष्य देने का कार्य करता है युवा मोर्चा से तराशे गए कई राजनेता मध्यप्रदेश व कई राज्यो समेत देश की राजनीति में धूमकेतु की तरह चमक रहे है भाजपा का स्लोगन चाल, चरित्र और चेहरा है और इसी चाल चरित्र और चेहरे के दम पर ही भाजपा 2 सीटो से 300 के ऊपर पहुची है लेकिन अनूपपुर जिले के युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने देह व्यापार के अड्डे में ग्राहक बनकर स्वछ राजनीति की जो मर्यादा लांघी है और युवा मोर्चा के नाम को डुबोने का जो काम किया है जिससे संगठन की छबि निश्चित रूप से धूमिल हुई है , देह व्यापार के अड्डे से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवामोर्चा के पदाधिकारियों में से दोनों ही जिला मुख्यालय के है जिनमे से एक अनूपपुर नगर मंडल का मंडल महामंत्री है तो दूसरा पूर्व जिला महामंत्री और वर्तमान में युवामोर्चा का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और उमरिया जिले का प्रभारी भी है जनचर्चा में वह युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का खासमखास बताया जा रहा है ।
सोसल मीडिया के युग मे भाजपा के पदाधिकारियों के संज्ञान में नही है मामला
केंद्र की सत्ता से लेकर राज्यो के चुनाव व निकाय चुनावों में भाजपा की सफलता के सरपट दौड़ते रथ में सोसल मीडिया का काफी बड़ा योगदान है इसके लिए भाजपा का एक सोसल मीडिया प्रकोष्ठ भी है जो सोसल मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुचने का कार्य करता है और आमजन से लेकर खासजन तक कि खबरे उस तक पहुचती है ।
लेकिन स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के अड्डों पर इतनी बड़ी कार्यवाही हुई और उस कार्यवाही में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों का ग्राहक के रूप में पकड़े जाने के 5 दिन बाद भी अनूपपुर जिला भाजपा के प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष रामदास पूरी , युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि राठौर को अपने पार्टी के पदाधिकारियों के पुलिस के छापे में पकड़े जाने की कोई जानकारी न होना यह दर्शाता है कि अनूपपुर भाजपा सोसल मीडिया पर कितना एक्टिव है ?
भाजपा के वरिष्ठ नेता भी सोसल मीडिया में फैला चुके है अश्लीलता
पूर्व में अनूपपुर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता भी सोसल मीडिया में अश्लील पोस्ट कर चर्चा में आ चुके है और बिजुरी थाने इसकी बाकायदा शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।जांच कहा तक पहुची यह तो श्रीराम ही जाने ?
इनका कहना है -
आपके द्वारा यह मामला संज्ञान में लाया गया है, यदि कोई भी कार्यकर्ता अनैतिक कार्यो में संलिप्त है तो पार्टी उन पर कड़ी कार्यवाही करेगी ।
डॉ राजेश मिश्रा
प्रभारी,भाजपा जिला अनूपपुर
अगर किसी भी कार्यकर्ता ने गलत किया है तो पार्टी उन पर सख्त कार्यवाही करेगी, पार्टी में ऐसे लोगो की आवश्यकता नही है ।
रामदास पूरी
जिला अध्यक्ष , भाजपा अनूपपुर
मैं पिछले 13 तारीख से बाहर हू, मुझे इस मामले की कोई जानकारी नही है ।
रवि राठौर
जिला अध्यक्ष
भारतीय जनता युवा मोर्चा ,अनूपपुर