मोड़ समझ न आने पर अनियंत्रित कार खाई में गिरी,108 इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दीन दयाल जायसवाल ने घायलो को पहुंचाया अस्पताल
अनूपपुर :- केवई नदी के पास एक कार अचानक मोड में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें कार में सवार लोग घायल हो गए । घटना की जानकारी लगते ही 108 एंबुलेंस कोतमा लोकेशन कार्यरत इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दीन दयाल जायसवाल पायलट राम किशन सोनी द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को गहरी खाई से निकालकर प्राथमिक देखभाल कर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां तीन को चोट आई साथ ही चालक व अन्य एक मौके में नहीं मिले।
कार क्रमांक एमपी 65 सी 5566 में चंद्रिका पिता देव शरण उम्र 46 रेवाराम पिता बाबूराम उम्र 52 राममिलन चंद्रा पिता सम्रत चंद्रा उम्र 50 ग्राम धनौली के हैं तथा दो अन्य राजेश पिता ज्ञानदास उम्र 24 ड्राइवर सौरभ चौधरी उम्र 26 निवासी ग्राम सलका बैकुंठपुर जिला छत्तीसगढ़ के निवासी आदि थे यह कोतमा से ग्राम धनौली की ओर जा रहे थे तभी मोड़ पर पहुचने पर चालक को मोड़ समझ नही आया और कार सीधे खाई में जा गिरी।
मिली जानकारी के अनुसार कोतमा अस्पताल पहुंचने के बाद दुर्घटना में घायल लोगों के द्वारा कोतमा विधायक सुनील सराफ को फोन कर बताया गया कि अभी आप हमारे यहां तेरहवीं के कार्यक्रम में आए थे और हम लोगों का अभी यहां लहसुई मोड में एक्सीडेंट हो गया है कृपा कर कोतमा हॉस्पिटल आ जाइए तब कोतमा विधायक सुनील सराफ एवम ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज सोनी तत्काल कोतमा हॉस्पिटल पहुंचे एवं 2 गंभीर घायलों को समुचित इलाज हेतु शहडोल के लिए 108 एंबुलेंस से रवाना उनके द्वारा कराया गया