भोपाल में आयोजित कोल जनजाति सम्मेलन में भाग लेने 107 प्रतिभागी आरक्षित वाहनों से रवाना
अनूपपुर :- प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 मई को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित राज्य स्तरीय कोल जनजाति सम्मेलन में भाग लेने आरक्षित तीन बसों एवं एक फोर व्हीलर में 107 प्रतिभागी अनूपपुर से भोपाल के लिए रवाना हुए। सभी प्रतिभागी 24 मई को प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री निवास में प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य तथा मध्यप्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, म.प्र. राज्य स्तरीय कोल जनजाति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कोल जनजाति सम्मेलन में सहभागिता करेंगे। अनूपपुर से प्रतिभागियों के आरक्षित वाहनों को एसडीएम अनूपपुर तथा जनजातीय कार्य विभाग की प्रभारी सहायक आयुक्त श्रीमती दीपशिखा भगत ने हरी झण्डी दिखाकर भोपाल के लिए रवाना किया।