साप्ताहिक जनसुनवाई में 106 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन
कलेक्टर, जिपं. सीईओ, अपर कलेक्टर सहित अधिकारियों ने सुनी समस्याएं
अनूपपुर :- आम जन की समस्याओं के निराकरण के तहत मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में 106 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही की पहल सुनिश्चित की। उल्लेखनीय है कि आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं को आवेदन के साथ प्रस्तुत करते हैं।
जनसुनवाई में ग्राम सकोला थाना भालूमाड़ा की श्रीमती रामबाई ने जनसेवा अभियान के तहत जमीनी विवाद का निपटारा किए जाने, ग्राम क्योंटार निवासी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने पिता से उनका घर दिलाए जाने, ग्राम बम्हनी जनपद पंचायत अनूपपुर की श्रीमती तारा देवी चर्मकार ने ग्राम पंचायत बम्हनी में मोबलाईजर पद पर नियुक्ति के संबंध में, ग्राम पोस्ट धनगवां (पश्चिमी) के सुरेन्द्र कुमार पटेल ने भूमि का सीमांकन कराए जाने, ग्राम पड़रिया जिला शहडोल की ज्योति पटेल ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने, ग्राम देवगवां थाना कोतमा के रम्मू यादव ने पटवारी द्वारा जमीन का रिकार्ड न सुधारने के संबंध में, ग्राम कमरानटोला उरतान निवासी श्रीमती गुड़िया सिंह ने ब्रिज कार्पोरेशन द्वारा उनकी भूमि पर पुलिया एवं सड़क निर्माण कराए जाने, ग्राम पपरौड़ी तहसील जैतहरी की चन्दा राठौर ने भूमि का नाप कराए जाने, ग्राम क्योंटार तहसील जैतहरी निवासी रामलखन राठौर ने नक्शा तरमीम कराए जाने के संबंध में आवेदन दिए।