खोड़री नंबर 1 में कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री शतचंडी महायज्ञ एवं देवी भागवत कथा
कोतमा :- जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खोडरी नंबर 1 में नवनिर्मित चौरा मंदिर मे जगत जननी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 3 मई से 14 मई तक तक आयोजित होने वाली श्री शतचंडी महायज्ञ एवं देवी भागवत महापुराण कथा को लेकर बुधवार को हर्षोल्लास के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसमें कई हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर सिर में कलश लेकर चल रहे थे कलश शोभायात्रा में रथ. पर विराजे मां शिव पार्वती गणेश जी की भव्य झांकी एवं बैंड बाजे काली नृत्य के साथ भक्त भगवा रंग के कपड़े पहने हुए नगर भ्रमण कर रहे थे पूरा यात्रा भगवा मय मे रम गया रहा उसके पश्चात यात्रा नगर भ्रमण करते हुए वरने नदी पर पहुंची जहां पर मंत्रोउच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया एवं वहां से चलकर कलश यात्रा हनुमान मंदिर के पास पहुंची जहां पर पहेल स्टेशनरी एवं श्रद्धालुओं की तरफ से शरबत जलपान एवं प्रसाद की उचित व्यवस्था की गई थी उसके पश्चात विधिवत यज्ञ स्थल की पूजा अर्चना करते हुए कलश को यज्ञ स्थल पर रखा गया श्री शतचंडी महायज्ञ कामदगिरि पीठाधीश जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी की प्रेरणा से एवं गांव के गणमान्य नागरिक एवं आसपास के श्रद्धालुओं की सहयोग से श्री शतचंडी महायज्ञ. मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिस को सफल बनाने के लिए नन्हे-मुन्ने बच्चे तक अपनी भूमिका निभा रहे हैं मंदिर समिति ने आसपास क्षेत्र के सभी भक्तों से आग्रह किये है कि 3 मई से 14 मई तक चलने वाली शतचंडी महायज्ञ एवं देवी भागवत पुराण कथा में सम्मिलित होकर अपने जीवन को धन्य बनाए इस प्रकार कलश यात्रा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ