रायफल, पिस्टल व शॉटगन प्रतिभा चयन कार्यक्रम 07 मई को शहडोल में
अनूपपुर :- मध्यप्रदेष शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित मध्यप्रदेष राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल हेतु रायफल, पिस्टल व शॉटगन प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन रविवार 07 मई 2023 को प्रातः 9ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक गांधी स्टेडियम शहडोल में किया गया है। उक्ताषय की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक राजन ने बताया है कि चयन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों की आयु 13 से 16 वर्ष के मध्य तथा शूटिंग में राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों हेतु उम्र 13 से 18 वर्ष के मध्य होना चाहिए। बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को अपने साथ आयु प्रमाणीकरण हेतु अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, 04 फोटो, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी होने पर सर्टिफिकेट की छायाप्रति एवं मूलप्रति साथ लाना होगा एवं निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होना होगा। अधिक जानकारी के लिए मो.नं. 9993640562, 9424683851 तथा 8349542689 पर सम्पर्क कर सकते हैं।