कलेक्टर की पहल पर 06 लोगों को प्रदान किए गए अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश
अनूपपुर :- कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर गठित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में परीक्षण एवं अनुशंसा समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, सदस्य सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, प्रभारी अधिकारी स्थापना शाखा कलेक्टर कार्यालय तथा सहायक कोषालय अधिकारी श्री शैलू वर्मा द्वारा जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरणों का निराकरण करते हुए प्रतिवेदन के आधार पर 06 पात्र लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। भृत्य पद पर (1) एकात्मा कुमार मिश्रा पिता स्व. शंशाक मिश्रा, (2) जितेन्द्र कुमार सिंह मार्को पिता स्व. श्री रामप्रसाद सिंह मार्को, (3) श्री अजय सिंह माता स्व. श्रीमती तारा मरावी, (4) श्री विजय कुमार चक्रवर्ती पिता स्व. मनफेर चक्रवर्ती, एवं (5) प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर श्री दीपनारायण सिंह पिता स्व. सुशील कुमार सिंह, (6) प्राथमिक शिक्षक के पद पर श्री राकेश प्रभाकर पिता स्व. श्री धनपत लाल चौधरी को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। सभी संबंधितों को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश प्रदान किए गए हैं।