युवतियों के कौमार्य तथा गर्भ परीक्षण कराने की बेहूदगी महिलाओं के अपमान की पराकाष्ठा - जमस
अनूपपुर :- स्वयंभू मामा के राज में वह हो रहा है जो कंस और शकुनी जैसे मामाओ ने भी नहीं किया | भांजियों का कौमार्य परीक्षण कर उन्हें जलील तथा बेइज्जत किया जा रहा है | जनवादी महिला समिति ने इस तरह की कार्यवाही को घोर आपत्तिजनक माना है |
जैसी कि खबर आयी है मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र डिंडोरी में 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 219 कन्याओं का विवाह समारोह का कार्यक्रम होना था लेकिन समारोह से ठीक पहले आवेदन प्रस्तुत करने वाली युवतियों का कौमार्य परीक्षण व गर्भ परीक्षण कराया गया | एक युवती का टेस्ट पॉजिटिव आने के कारण उसका फॉर्म भी रिजेक्ट कर दिया गया । जनवादी महिला समिति मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कन्यादान योजना योजना की पात्र युवतियों को इस प्रकार बेइज्जत किये जाने की गंदी मानसिकता का घोर विरोध किया है |
जनवादी महिला समिति जिला अनूपपुर के अध्यक्ष पार्वती राठौर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक तरफ महिलाओं के सम्मान करने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर लगातार महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है | इससे पूर्व भी भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं के छोटे कपड़े पहने पर सूर्पणखा कहकर महिलाओं का अपमान किया था | अब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में महिलाओं की वर्जिनिटी और प्रेगनेंसी टेस्ट कराने की बात सामने आई है | जबकि इससे पूर्व फरवरी माह में इसी योजना अंतर्गत वैवाहिक जोड़े को नकली आभूषण बांटे जाने के मामले का खुलासा हुआ था | इसका खुलासा स्वयं शिवराज सरकार में मंत्री उषा ठाकुर ने उमरिया जिले में एक कार्यक्रम के दौरान किया | सरकार के इस मनुवादी रवैया से समझ में आ रहा है कि शिवराज सरकार महिला विरोधी सरकार है और भारतीय जनता पार्टी का मनुवादी चेहरा प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रहा है |
जनवादी महिला समिति के अनुसार यदि सरकार के द्वारा ही महिलाओं के अधिकारों को कुचलते हुए अपमानित करने वाले कदम उठाए जाएंगे तो न्याय की उम्मीद किससे की जाएगी ? सरकार मनुवाद के जरिए महिलाओं के अधिकारों पर धीरे-धीरे कब्जा करने पर आमादा है | जनवादी महिला समिति इसका सख्त विरोध किया है और सरकार से मांग की है कि जल्द ही इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें और आगामी दिनों में इस प्रकार की महिला विरोधी कार्रवाई ना हो यह भी सुनिश्चित करें | जनवादी महिला समिति जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश* के पदाधिकारी सविता यादव, उर्मिला राठौर, आरती सिंह गोंड, गीता राठौर,कौशिल्या भैना, चमेली सिंह,आदि पदाधिकारियों ने इस घटना को घृणित निंदनीय बताया है।