कोल साइडिंग की खबर छापने पर पत्रकार के खिलाफ कर दी झूठी शिकायत, पत्रकारों ने भी की एडीजीपी शिकायत publicpravakta.com


कोल साइडिंग की खबर छापने पर पत्रकार के खिलाफ कर दी झूठी शिकायत, पत्रकारों ने भी की एडीजीपी शिकायत


अनूपपुर :- अमलाई इंदिरा नगर मे कोल साइडिंग से हो रहे प्रदूषण की खबरें लगातार विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनल मे प्रकाशित होने से  कोल साइडिंग के संचालक व बड़े कारोबारी का सारा कार्य संभालने वाले षड्यंत्र पर उतर आए हैं कोल माफिया के द्वारा ना सिर्फ पत्रकारों के ऊपर अनर्गल आरोप  लगाए जा हैं बल्कि उन्हें तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर झूठी शिकायत कर भयभीत करने का प्रयास भी कर रहे है ज्ञात हो कि कोल साइडिंग से निकलने वाले धूल डस्ट से क्षेत्र के हजारो ग्रामीणों का जन जीवन प्रभावित है एवं संबंधित अधिकारी कुंभकरणी निंद्रा में लीन है संबंधित जनों को निंद्रा से उठाने का प्रयास खबर के माध्यम से  किया जा रहा है जिसका अब असर दिखने लगा है इसकी शिकायत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व कलेक्टर से भी की जा चुकी हैं ग्रामीण कोल साइडिंग के धूल के खिलाफ जल्द आंदोलन भी करने वाले है। इसी के डर के कारण मामा तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है।नीरज गुप्ता संभागीय अध्यक्ष एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन  शहडोल ने एडीजी डीसी सागर को की गई अपनी शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि मैं और मेरे पत्रकार साथियों जिनके द्वारा कोल साइडिंग की खबरो को प्रकाशित किया जा रहा है उनके ऊपर दबाव बनाने के उद्देश के साथ तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।


 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget