तापमान में वृद्धि होने से जिले के समस्त विद्यालयों के संचालन का समय हुआ परिवर्तित
अनूपपुर :- कलेक्टर आसीष वशिष्ठ ने आदेश जारी कर जिले में संचालित समस्त विद्यालयों के समय मे परिवर्तन किया है ।
आदेश में कहा गया है कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान वर्तमान में परीक्षा समाप्त हो जाने के उपरांत दिनांक 30 अप्रैल 2023 तक तापमान में वृद्धि होने से छात्र / छात्राओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से जिले में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / नवोदय / सी.बी.एस.ई. शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय 8.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक नियत किया जाता है। यदि कोई परीक्षा शेष है तो यथावत संचालित होती रहेगी । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।