चीतल के शिकार के तीन आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा,एक फरार publicpravakta.com


चीतल के शिकार के तीन आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा,एक फरार


अनूपपुर :- वन परिक्षेत्र अनूपपुर के खम्हरिया बीट में सोमवार के दिन वन्यप्राणी चीतल के शिकार की सूचना पर वन्यप्राणी के शरीर के अंग घटना में उपयोग किया गया कुल्हाड़ी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

घटना के संबंध में वन परीक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर अशोक कुमार निगम ने बताया कि खम्हरिया बीट के निदावन गांव में मनीराम पिता विश्राम सिंह गोड़ उम्र 44 वर्ष के घर शिकार कर लाए गए वन्यप्राणी चीतल के चार पैर,6 किलो बांस,एक कुल्हाड़ी मुखबिर की सूचना पर जप्त किए गए हैं तथा इस दौरान घटना में संलग्न मनीराम के साथ राम प्रसाद पिता विश्राम सिंह 34 वर्ष गोल्हई पिता शालिगराम सिंह 34 वर्ष सभी निवासी ग्राम निदावन कोतवाली थाना अनूपपुर को अभिरक्षा में लिया गया है घटना में संलिप्त एक प्रमुख आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है घटना पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,39,50 एवं 51 के तहत वन अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायालय ने पेस किया गया है, प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार वन्यप्राणी चीतल जो जंगल में विचरण कर रहा था को आरोपियों द्वारा दौड़ाकर कुल्हाड़ी से मारकर उसके टुकड़े कर के मांस के रूप में मनीराम के घर लाकर रखे रहे हैं इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई है कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर संतोष कुमार श्रीवास्तव परिक्षेत्र सहायक किरर रिचर्ड रेगी राव,वनरक्षक भाईलाल राठौर,बाल सिंह, राजबली साकेत एवं सुरक्षा श्रमिक सम्मिलित रहे हैं।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget