विहिप महाकौशल प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह चौहान जी के नेतृत्व में अनूपपुर जिला बैठक संपन्न हुआ
अनूपपुर :- विगत दिन 27 अप्रैल 2023 को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महाकौशल प्रांत जिला अनूपपुर की जिला स्तर बैठक सेवा भारती भवन (संघ कार्यालय) अनूपपुर में संपन्न हुआ। आज के जिला बैठक में विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री आदरणीय श्री सुरेंद्र सिंह चौहान जी एवं प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख आदरणीय श्री अरविंद तिवारी जी बैठक लेने महाकौशल प्रांत जबलपुर से पहुंचे साथ ही शहडोल विभाग संगठन मंत्री आदरणीय श्री आलोक शर्मा जी विभाग गौ रक्षा प्रमुख श्री पंकज मिश्रा जी एवं अमरकंटक नर्मदा मंदिर से पधारे आदरणीय संत वंदे महाराज जी उपरोक्त जिला बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
प्रांत संगठन मंत्री एवं संत वंदे महाराज जी द्वारा भगवान श्री राम चंद्र जी की प्रतिमा में पुष्पा माल्यार्पण व ज्योत प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के उपरांत परिचय सत्र के साथ बैठक प्रारंभ किया गया। उपरोक्त बैठक में प्रांत-विभाग जिलाटोली जिला के सभी आयामों के प्रमुख वा सह प्रमुख एवं जिले के समस्त प्रखंड चचाई, अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, पसान, राजेंद्रग्राम, अमरकंटक और बेनीबारी प्रखंड टोली के सभी अपेक्षित कार्यकर्ता बंधु बैठक में उपस्थित रहे। जिला स्तर बैठक में प्रांत संगठन मंत्री द्वारा परिषद के निर्धारित पूर्व के कार्यों की समीक्षा, कार्यवृत्त एवं आगामी कार्य योजनाओं के बारे में मुख्य रूप से समीक्षा किया गया। आज के बैठक में परिषद द्वारा निर्धारित पूर्व के कार्य जैसे हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात, रामनवमी, हनुमान जन्मोत्सव, सेवाबस्ती में डॉक्टर भीमराव अंबेडकरक जी की जयंती कार्यक्रम एवं आगामी कार्यक्रम जैसे परिषद स्थापना दिवस, बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग कटनी, दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण वर्ग सतना, परिषद प्रशिक्षण वर्ग बालाघाट में जाने वाले अभ्यार्थी की सूची तैयार करना जैसे अन्य विषयों में विस्तार पूर्वक संगठन मंत्री जी द्वारा चर्चा की गई।
प्रांत संगठन मंत्री जी द्वारा परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक प्रखंड खंड स्तर में एक एक सेवा कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए साथ ही प्रत्येक प्रखंड खंड गांव में परिषद के सत्संग मिलन एवं विद्या संस्कार केंद्र जैसे कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के लिए कहा गया और संगठन कार्य क्षेत्र व कार्यकर्ता विस्तार करने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को अपने कार्य क्षेत्र में प्रवास अवश्य रूप से करने की बात संगठन मंत्री जी द्वारा कही गई गया।
आज के बैठक में जिला व प्रखंड के बहुत से नवीन दायित्वों की घोषणा जिला मंत्री बालमीक जायसवाल जी द्वारा किया गया बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ता बंधुओं द्वारा हाथ उठाकर ओम का उच्चारण करते हुए अपनी अपनी सहमति प्रदान किए।
जिला टोली से जिला सह मंत्री श्री भूपेंद्र बघेल सिंह जी, प्रचार प्रसार प्रमुख श्री भूपेंद्र पटेल, विधिक सह प्रमुख दीपक पटेल जी, विशेष संपर्क सह प्रमुख अनुज गौतम, सेवा सह प्रमुख हीरेंद्र तिवारी, महाविद्यालय प्रमुख तालकेश्वर प्रजापति जी को विहिप जिला टोली में दायित्व की घोषणा की गई।
जिले के प्रखंड टोली
राजेंद्रग्राम प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष राम निवास गुप्ता, मंत्री प्रकाश सोनी, सह मंत्री जितेंद्र खंडे, विषेस संपर्क प्रमुख सागर सेन, योजना प्रमुख अनिल गुप्ता, सुरक्षा प्रमुख बल्लू सोनी, समरसता प्रमुख संजय सेन, सह प्रमुख रवि शर्मा, शारीरिक प्रमुख शिवम सिंह।
प्रखंड बिजुरी प्रखंड अध्यक्ष मनोज वैष्णव, सह मंत्री सोम महरा, बजरंग दल संयोजक अखंड प्रताप सिंह, सह संयोजक अतुल सिंह व गौरव पांडे, सत्संग प्रमुख सतीश साहू।
प्रखंड कोतमा प्रखंड मंत्री मोतीलाल केवट, बजरंग दल संयोजक भीम सिंह यादव, सह संयोजक नीलेश चतुर्वेदी व प्रकाश कुशवाहा।
बैठक के अंत में विहिप जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनी जी के माता जी श्रीमती शीला रानी सोनी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके पुण्य आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का सामूहिक मौन धारण करने के उपरांत शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।
आज के जिला बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बजरंग दल विभाग संयोजक अजय सिंह बघेल, सहसंयोजक अभिषेक सिंह, विभाग गौ रक्षा प्रमुख पंकज मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष महावीर वर्मा, मंत्री बालमील जायसवाल, बजरंग दल संयोजक कल्याण सिंह, सह मंत्री रवि शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, दुर्गा वाहिनी संयोजिका राजकुमारी, जिला सुरक्षा प्रमुख टुन्ना नायक, सेवा प्रमुख अर्जुन ताम्रकार, प्रचार प्रसार सह प्रमुख मनीष अग्रवाल, गौ रक्षा सह प्रमुख रमेश जायसवाल आदि पदाधिकारी विहिप जिला टोली से बैठक में उपस्थित रहे।